मैं केवल बड़े पर्दे का हीरो, OTT पर 299 या 499 रुपए' में उपलब्ध नहीं, John Abraham की दो टूक

Published : Jun 22, 2022, 04:29 PM ISTUpdated : Jun 22, 2022, 05:02 PM IST
मैं केवल बड़े पर्दे का हीरो, OTT पर 299 या 499 रुपए' में उपलब्ध नहीं, John Abraham की दो टूक

सार

John Abraham ने एक इंटरव्यु में साफकिया हैे कि  एक एक्टर के रूप में, उन्होंने खुद को केवल 'बड़े पर्दे के हीरो' (big-screen hero) के रूप में देखा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्टर जॉन अब्राहम अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के प्रचार में विज़ी हैं। इसमें अभिनेता तारा सुतारिया, अर्जुन कपूर और दिशा पटानी ( Tara Sutaria, Arjun Kapoor, and Disha Patan) भी हैं। इस एक्शन-थ्रिलर को एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ ने प्रोड्यूस किया है। जॉन अब्राहम ने कहा कि एक प्रोड्यूसर के तौर पर  उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म से कोई आपत्ति नहीं है। वास्तव में, वह इसे वो पसंद भी करते हैं। लेकिन, एक एक्टर के रूप में, उन्होंने खुद को केवल 'बड़े पर्दे के हीरो' (big-screen hero) के रूप में देखा है।

जॉन अब्राहम की आखिरी फिल्म अटैक पार्ट 1 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग दो महीने बाद मई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी, लेकिन अब एक्टर ने साफ किया है कि वह आखिर क्यों बस बड़े पर्दे पर ही रहना चाहते थे। 

एक्टर के तौर पर केवल बड़ी स्क्रीन पसंद
फिल्म प्रोड्यसर के तौर पर जॉन ने कहा कि उन्हें 'ओटीटी स्पेस' पसंद था, लेकिन केवल तब जब वह निर्माता थे, एक एक्टर के तौर पर वह केवल सिने स्क्रीन को ही पसंद करते हैं। बता दें कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी, जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट ने शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित 2012 की फिल्म विक्की डोनर (Vicky Donor ) और 2013 की फिल्म मद्रास कैफे (Madras Cafe) जैसी प्रोजेक्ट में सहयोग किया है। इसमें  जॉन ने भी अभिनय किया था।

ओटीटी स्पेस पसंद लेकिन...
जॉन ने कहा कि  “एक निर्माता के रूप में, मुझे ओटीटी स्पेस पसंद है। मैं इस प्लेटफॉर्म के लिए फिल्में बनाना और उस दर्शकों को के लिए परोसना पसंद करूंगा। लेकिन एक एक्टर के रूप में, मैं बहुत साफ कहना चाहता हूं कि  मैं बस बड़े पर्दे पर ही आना चाहता हूं। जॉन ने कहा कि उन्हें यह विचार पसंद नहीं आया कि लोग उन्हें घर पर स्क्रीन पर '299 या 499' रुपए महीने का भुगतान करके देखें। उन्होंने कहा कि अगर घर पर कोई उनकी फिल्म बीच में ही देखना बंद कर देता है तो वह 'नाराज' हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह एक 'बड़े पर्दे के हीरो' थे, और यहीं वह बने रहना चाहते थे।

जॉन ने कहा मैं बड़े पर्दे का हीरो

”जॉन ने कहा कि “मैं बड़े पर्दे का हीरो हूं और मैं यहीं दिखना चाहता हूं। इस समय मैं ऐसी फिल्में करूंगा जो बड़े पर्दे के लिए बनाई गई  हों। मुझे यह आपत्तिजनक लगेगा अगर कोई मेरी फिल्म को बीच में ही टैबलेट पर देखना बंद कर देता है क्योंकि उन्हें वॉशरूम जाने की जरूरत होती है। इसे साथ ही, मैं 299 रुपये या 499 रुपये में उपलब्ध नहीं होना चाहता। मुझे इससे समस्या है, 

इस बीच जॉन की अगली, एक विलेन रिटर्न्स, 29 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है। इसे पहले 8 जुलाई, 2022 को रिलीज़ किया जाना था। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिन्होंने 2014 की फिल्म एक विलेन ( Ek Villain ) का भी निर्देशन किया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Day 8 Collection: 'मर्दानी 3' ने रोकी सनी देओल की फिल्म की रफ्तार, 8वें दिन ऐसा हुआ हाल
Mardaani Film Series Budget: रानी मुखर्जी की मर्दानी फ्रेंचाइजी की कौन सी फिल्म सबसे महंगी?