SRK की 'पठान' में कैसा होगा जॉन अब्राहम का किरदार? डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया खुलासा

25 जनवरी 2023 को 'पठान' हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। जहां शाहरुख़ खान के फैन्स को उनकी वापसी को लेकर एक्साइटमेंट है तो वहीं उनके साथ विलेन के रोल में नजर आ रहे जॉन अब्राहम को लेकर भी अच्छा खासा बज़ बन चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) की कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। इसमें शाहरुख़ के साथ-साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepiika Padukone) की झलक भी लोगों को देखने को मिली। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन और शाहरुख़ के कट्टर दुश्मन की भूमिका में दिखाई देंगे। ट्रेलर में भी उनका क्रूर अवतार सबको देखने को मिल रहा है।  जॉन का किरदार एक ऐसे खूंखार विलेन का है, जो पैसे लेकर अपने दुश्मन को पूरी तरह ख़त्म कर देना चाहता है। सिद्धार्थ की मानें तो उन्होंने इस किरदार के लिए जॉन अब्राहम के अलावा किसी और के बारे में नहीं सोचा था और जब जॉन ने इसके लिए हां कहा तो वे काफी एक्साइटेड थे।

विलेन का रोल लार्जर दैन लाइफ

Latest Videos

'पठान' में विलेन को किरदार को लेकर सिद्धार्थ आनंद कहते हैं, "पठान को लार्जर दैन लाइफ बनाने के लि हमें एक खतरनाक विलेन की जरूरत थी, जो लार्जर दैन लाइफ जैसा ही हो। हम किसी ऐसे विलेन को चाहते थे, जो निर्दयी होने के साथ-साथ शालीन भी हो और स्क्रीन पर जिसकी मौजूदगी आग लगा दे। इसलिए 'पठान' में विलेन का किरदार जॉन अब्राहम को ध्यान में रखकर लिखा गया था।"

जॉन अब्राहम एकमात्र पसंद थे 

सिद्धार्थ आगे बताते हैं, " जॉन अब्राहम ही हमारी पहली और एकमात्र पसंद थे और हम इस बात को लेकर श्योर थे कि हमें एक ऐसा विलेन चाहिए, जिसको हमेशा याद किया जाए। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि खून जमा देने वाले, एड्रेनालाईन-पंपिंग विलेन के रूप में शाहरुख खान के प्रतिद्वंदी के रूप में जॉन को लोगों से गजब का रिस्पान्स मिला है। यह हर मायने में यह एक एपिक होगा। जॉन पर्दे पर पठान के एकदम अपोजिट हैं और हमने उनकी राइवलरी को बेहद शानदार बना दिया है। यह एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है।"

शाहरुख़ के साथ जॉन की पहली फिल्म

शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम की साथ में यह पहली फिल्म है, जिसमें वे फुल फ्लैश रोल में दिखाई देंगे। इससे पहले जॉन ने शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन रेड चिलीज की फिल्म 'काल' में अहम किरदार निभाया था। वे शाहरुख़ खान स्टारर 'कभी अलविदा ना कहना' में कैमियो रोल में भी दिखाई दिए थे। लेकिन यह पहला मौका होगा, जब दोनों एक्टर पर्दे पर आमने-सामने नजर आएंगे। 

और पढ़ें...

रवीना टंडन को फैन ने भेजीं अश्लील तस्वीरें और खून की बोतल, एक्ट्रेस ने खुद सुनाई आपबीती

30 साल बाद अपनी उसी दुनिया में लौट रहा बॉलीवुड का यह एक्टर, जहां से की थी करियर की शुरुआत

'दृश्यम 2' की एक्ट्रेस को शादी होते ही मिला इतना महंगा तोहफा कि कीमत में बन जाएं 'कांतारा' जैसी 2 फ़िल्में

साउथ इंडियन सिनेमा की हिट मशीन हैं 'बाहुबली' की देवसेना, 7 साल से नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात