फर्श पर विजू खोटे की तस्वीर देख इमोशनल हो गए जॉनी लीवर, दिया ऐसा रिएक्शन

विजू खोटे का सोमवार 30 सितंबर को 77 साल की उम्र में निधन हो गया था। विजू लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनके ज्यादातर अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। 

मुंबई। सुपरहिट फिल्म 'शोले' में कालिया का किरदार निभाने वाले एक्टर विजू खोटे की प्रेयर मीट शुक्रवार को मुंबई में रखी गई। इस दौरान बॉलीवुड से जॉनी लीवर समेत कई एक्टर पहुंचे। जिस जगह प्रेयर मीट रखी गई थी, वहां जब जॉनी लीवर पहुंचे तो उन्होंने फर्श पर विजू खोटे की तस्वीर देखी। अपने चहेते दोस्त के दो मशहूर किरदारों की फोटो देख जॉनी लीवर इमोशनल हो गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कुछ बातचीत भी की। बता दें कि जॉनी लीवर ने विजू खोटे के साथ 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें अंखियों से गोली मारे, लज्जा, मेला, हद कर दी आपने, जानवर, बादशाह, दूल्हे राजा, अचानक, कसम तेरी कसम, फरिश्ते, दिल, खतरनाक, काला बाजार और मुजरिम जैसी फिल्में शामिल हैं।

 

Latest Videos

बता दें कि विजू खोटे का सोमवार 30 सितंबर को 77 साल की उम्र में निधन हो गया था। विजू लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनके ज्यादातर अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। 

55 साल पहले फिल्मी दुनिया से जुड़े थे विजू खोटे : 
विजू खोटे साल 1964 से फिल्मी दुनिया से जुड़े थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया। 'शोले' फिल्म के अलावा उन्हें 'अंदाज अपना अपना' में उनके कैरेक्टर के लिए भी जाना जाता है। विजू खोटे को 'गब्बर 'के साथ करीब 7 मिनट का सीन मिला था, जिसमें उन्होंने तहलका मचा दिया था।

आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे विजू : विजू खोटे की आखिरी फिल्म 'जाने क्यों दे यारो' थी, जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी। विजू ने हिंदी और मराठी सिनेमा की तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया था।

विजू खोटे की प्रेयर मीट में पहुंचे ये एक्टर्स : 
जॉनी लीवर के अलावा जैकी श्रॉफ, सतीश शाह, श्रेयस तलपड़े, सचिन पिलगांवकर और वर्षा उसगांवकर जैसे एक्टर प्रेयर मीट में पहुंचे। इससे पहले विजू के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से अरशद वारसी, सुनील शेट्टी और अभिषेक बच्चन पहुंचे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah