वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, 'रंगीसारी' गाने में दिखी हॉट केमेस्ट्री

Published : Jun 06, 2022, 03:43 PM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 05:36 PM IST
 वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, 'रंगीसारी' गाने में दिखी हॉट केमेस्ट्री

सार

rangi saari jug jug jeeyo : 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeey) का नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी का हॉट केमेस्ट्री देखकर लोग मदहोश हो रहे हैं। मूवी 24 जून को रिलीज होने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जुग जुग जियो फिल्म का मचअवेटेड गाना  ‘रंगीसारी’ (Rangisari) रिलीज हो गया है। काफी दिनों से कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और वरुण धवन  ( Varun Dhawan) के फैंस इस गाने का इंतजार कर रहे थे। गाना जब रिलीज हुआ तो फैंस काफी उत्साहित नजर आए। गाने में कियारा और वरुण की गजब की केमेस्ट्री दिखाई दे रही है। 

 ‘रंगीसारी’ गाने  को कनिष्क सेठ ( Kanish Seth) और कविता सेठ (Kavita Seth) ने अपनी आवाज से सजाया है। गाने में शर्टलेस वरुण और शॉर्ट ड्रेस में कियारा आडवाणी की सिजलिंग डांस लोगों को आहें भरने पर मजबूर कर रही है। दोनों की हॉट केमेस्ट्री में लोग ना सिर्फ डूब रहे हैं बल्कि थिरकने भी लग रहे हैं। डांस में माहिर वरुण धवन कियारा को भी अपने साथ नचाने में कामयाब होते दिख रहे हैं। गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

‘द पंजाबन सॉन्ग’ को लेकर मचा बवाल

बता दें कि ‘रंगीसारी’ गाना दिवंगत शास्त्रीय गायिका शोभा गुर्टू  की लोकप्रिय ठुमरी ‘रंगी साड़ी’ पर बना है। गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस मूवी का  ‘द पंजाबन सॉन्ग’ (The Punjaabban Song) गाना पहले रिलीज हो गया है। इस गाने को लेकर विवाद भी छिड़ गया है। पाकिस्तान के सिंगर अबरार उल हक ने ‘द पंजाबन सॉन्ग’ गाने को लेकर मेकर्स पर चोरी का इल्जाम लगाया है। वहीं, टी सीरीज और धर्मा प्रोडक्शन ने इस आरोप पर कहा कि  उनके पास लीगल राइट्स गाने को लेकर।

इस दिन रिलीज होगी मूवी

डायरेक्टर राज मेहता की कॉमेडी से भरपूर मूवी 'जुग जुग जियो'26 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। फिल्म में पहली बार वरुण धवन, कियारा आडवाणी के साथ नीतू कपूर और अनिल कपूर नजर आने वाले हैं। फिल्म में नीतू कपूर अनिल कपूर की पत्नी का रोल निभा रही हैं। वहीं वरुण धवन और कियारा आडवाणी पति-पत्नी की भूमिका में हैं। जो तलाक लेना चाहते हैं। वरुण धवन के माता-पिता नीतू और अनिल है। फैमिली में कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। मूवी का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब होगी।

और पढ़ें:

जमीन पर बैठकर खाना...मां की गोद में लेटना, ऐसी जिंदगी जीते थे सिद्धू मूसेवाला, देखें इमोनशल करने वाला Video

इमरान हाशमी की ये हीरोइन और भी हो गई हैं हॉट एंड सेक्सी, तस्वीर शेयर कर पूछा फेवरेट चॉकलेट

IIFA 2022 में सलमान खान के छलके आंसू, बोनी कपूर और सुनील शेट्टी को इस बात के लिए किया शुक्रिया

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Day 1 Collection: सनी देओल की फिल्म की बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?