वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, 'रंगीसारी' गाने में दिखी हॉट केमेस्ट्री

rangi saari jug jug jeeyo : 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeey) का नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी का हॉट केमेस्ट्री देखकर लोग मदहोश हो रहे हैं। मूवी 24 जून को रिलीज होने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जुग जुग जियो फिल्म का मचअवेटेड गाना  ‘रंगीसारी’ (Rangisari) रिलीज हो गया है। काफी दिनों से कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और वरुण धवन  ( Varun Dhawan) के फैंस इस गाने का इंतजार कर रहे थे। गाना जब रिलीज हुआ तो फैंस काफी उत्साहित नजर आए। गाने में कियारा और वरुण की गजब की केमेस्ट्री दिखाई दे रही है। 

 ‘रंगीसारी’ गाने  को कनिष्क सेठ ( Kanish Seth) और कविता सेठ (Kavita Seth) ने अपनी आवाज से सजाया है। गाने में शर्टलेस वरुण और शॉर्ट ड्रेस में कियारा आडवाणी की सिजलिंग डांस लोगों को आहें भरने पर मजबूर कर रही है। दोनों की हॉट केमेस्ट्री में लोग ना सिर्फ डूब रहे हैं बल्कि थिरकने भी लग रहे हैं। डांस में माहिर वरुण धवन कियारा को भी अपने साथ नचाने में कामयाब होते दिख रहे हैं। गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

Latest Videos

‘द पंजाबन सॉन्ग’ को लेकर मचा बवाल

बता दें कि ‘रंगीसारी’ गाना दिवंगत शास्त्रीय गायिका शोभा गुर्टू  की लोकप्रिय ठुमरी ‘रंगी साड़ी’ पर बना है। गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस मूवी का  ‘द पंजाबन सॉन्ग’ (The Punjaabban Song) गाना पहले रिलीज हो गया है। इस गाने को लेकर विवाद भी छिड़ गया है। पाकिस्तान के सिंगर अबरार उल हक ने ‘द पंजाबन सॉन्ग’ गाने को लेकर मेकर्स पर चोरी का इल्जाम लगाया है। वहीं, टी सीरीज और धर्मा प्रोडक्शन ने इस आरोप पर कहा कि  उनके पास लीगल राइट्स गाने को लेकर।

इस दिन रिलीज होगी मूवी

डायरेक्टर राज मेहता की कॉमेडी से भरपूर मूवी 'जुग जुग जियो'26 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। फिल्म में पहली बार वरुण धवन, कियारा आडवाणी के साथ नीतू कपूर और अनिल कपूर नजर आने वाले हैं। फिल्म में नीतू कपूर अनिल कपूर की पत्नी का रोल निभा रही हैं। वहीं वरुण धवन और कियारा आडवाणी पति-पत्नी की भूमिका में हैं। जो तलाक लेना चाहते हैं। वरुण धवन के माता-पिता नीतू और अनिल है। फैमिली में कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। मूवी का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब होगी।

और पढ़ें:

जमीन पर बैठकर खाना...मां की गोद में लेटना, ऐसी जिंदगी जीते थे सिद्धू मूसेवाला, देखें इमोनशल करने वाला Video

इमरान हाशमी की ये हीरोइन और भी हो गई हैं हॉट एंड सेक्सी, तस्वीर शेयर कर पूछा फेवरेट चॉकलेट

IIFA 2022 में सलमान खान के छलके आंसू, बोनी कपूर और सुनील शेट्टी को इस बात के लिए किया शुक्रिया

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी