JUG JUGG JEEYO TRAILER : हंसा-हंसाकर लोटपोट करेगी वरुण धवन-अनिल कपूर की केमिस्ट्री, डायलॉग्स भी लूटेंगे दिल

Published : May 22, 2022, 04:50 PM IST
JUG JUGG JEEYO TRAILER :  हंसा-हंसाकर लोटपोट करेगी वरुण धवन-अनिल कपूर की केमिस्ट्री, डायलॉग्स भी लूटेंगे दिल

सार

'गुड न्यूज' फेम राज मेहता एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए सिनेमाघरों में आ रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर सामने आ गया है, जो हंसी-ठहाकों से भरपूर है। 

मुंबई. अनिल कपूर (Anil Kapoor), नीतू कपूर (Neetu kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jugjug Jeeyo) का ऑफिशियल  ट्रेलर रविवार को रिलीज कर दिया गया है। राज मेहता (Raj Mehta) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी में इमोशन है, ड्रामा है, ट्रेजेडी है और हंसी के फुहारे भी हैं, जो सिनेमाघरों में दर्शकों को हंसाएगी और समय-समय पर उनकी पलकें भी भिगो देगी।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

अगर ट्रेलर देखें तो समझ आता है कि फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके मुखिया भीम (अनिल कपूर ) हैं और उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। भीम पत्नी गीता (नीतू कपूर) को तलाक देना चाहते है। लेकिन जब पहले से ही पत्नी नैना (कियारा आडवाणी) से तलाक का मन बना चुके भीम के बेटे कुक्कू (वरुण धवन) को यह पता चलता है तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाती है। लेकिन भीम, कुक्कू और नैना को सबसे बड़ा शॉक गीता यह कहकर देती है कि इस घर में न कभी तलाक हुआ है और न कभी होगा। खैर, कहानी किन मोड़ों से गुजरते हुए किस मंजिल पर जाकर रुकती है, यह पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन ट्रेलर इस बात की गवाही ज़रूर दे रहा है कि फिल्म में कई गुदगुदाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग्स 

ट्रेलर में कई मजेदार और कुछ सोचने को मजबूर करने वाले डायलॉग्स सुनने को मिलते हैं। मसलन एक सीन में अनिल कपूर वरुण धवन से कहते हैं " बीवियां शादी के बाद इतनी बोरिंग क्यों हो जाती हैं?" जवाब में वरुण कहते हैं, "पापा आपने मेरे मुंह की बात छीन ली।" इस अनिल कहते हैं, "अरे बीवियां मुंह से निवाला छीन लें तू बात की बात कर रहा है?" इसी के अगले सीन में वरुण धवन अनिल कपूर से कहते हैं, "दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल पता है कौन-सा है?" तो अनिल पूछते हैं, "कौन-सा है?" जवाब में वरुण कहते हैं, "घरवाली, क्योंकि उसे बार-बार मनाना पड़ता है।" एक सीन में नीतू कपूर बहुत ही गंभीर बात कहती हैं कि रिश्ता टूटने की कोई एक वजह नहीं होती, बहुत सी अधूरी लड़ाइयों की थकान होती है बस।

24 जून को रिलीज होगी फिल्म

करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को 'गुड न्यूज' फेम राज मेहता ने निर्देशित किया है। फिल्म में मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली और टिस्का चोपड़ा की भी अहम भूमिका है। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

शॉर्ट स्कर्ट और हाथ में गिलास, टीवी की सीता को इस हाल में देख भड़के लोग, बोले- ये आपका कौनसा अवतार?

KGF Chapter 2 वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी इंडियन फिल्म, जानिए TOP 10 में कौन-कौन शामिल?

PHOTOS : देर रात कान्स से लौटीं ऐश्वर्या राय, सुनसान एयरपोर्ट पर सहमी बेटी आराध्या तो ऐसे बढ़ाई हिम्मत

49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था

सारा अली खान के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले कार्तिक आर्यन, जानिए क्या कहा?

14 साल बड़ा यह एक्टर था ऐश्वर्या राय का पहला हीरो, कभी हर 15 दिन में रिलीज होती थी इसकी फिल्म

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक