- Home
- Entertianment
- South Cinema
- 14 साल बड़ा यह एक्टर था ऐश्वर्या राय का पहला हीरो, कभी हर 15 दिन में रिलीज होती थी इसकी फिल्म
14 साल बड़ा यह एक्टर था ऐश्वर्या राय का पहला हीरो, कभी हर 15 दिन में रिलीज होती थी इसकी फिल्म
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल 62 साल के हो गए हैं। 21 मई 1960 को जन्मे मोहनलाल सिर्फ मलयालम ही नहीं, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। खास बात यह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने भी उम्र में 14 साल बड़े मोहनलाल की हीरोइन के तौर पर फिल्मों में कदम रखा था। नीचे स्लाइड्स में जानिए कौनसी थी ऐश्वर्या की वह फिल्म और मोहनलाल की जिंदगी से जुड़े फैक्ट्स भी...
| Published : May 21 2022, 01:37 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
ऐश्वर्या राय क पहली फिल्म तमिल भाषा में बनी 'इरुवर' थी, जिसमें उनके हीरो और कोई नहीं, बल्कि मोहनलाल ही थे। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज के वक्त ऐश्वर्या 23 और मोहनलाल 37 साल के थे।
मोहनलाल के बारे में और बात करें तो जब उन्होंने पहली मलयालम फिल्म 'त्रिनोत्तम' शूट की, तब उनकी उम्र 18 साल थी। लेकिन यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि उनकी यह फिल्म सेंसरशिप के चक्कर में ऐसी उलझी कि इसे सिनेमाघरों तक पहुंचने में 25 साल लग गए। 1978 में फिल्म बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन इसे रिलीज 2003 में किया गया। उनका स्क्रीन डेब्यू 1980 में आई फिल्म 'मंजिल विरिंजा पूक्कर' से हुआ था।
एक्टर होने के साथ-साथ मोहनलाल पहलवान भी रहे हैं। 1977-78 के बीच उन्हें केरल का रेसलर चैंपियन घोषित किया गया था। उन्हें नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी सिलेक्ट किया गया था, जो नई दिल्ली में हुई थी। लेकिन इसी बीच उन्हें उनकी फिल्म 'म्मंजिल विरिंजा पूक्कर' के ऑडिशन के लिए बुला लिया गया और वे इस चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सके। इसके बाद उन्होंने कुश्ती छोड़ एक्टिंग को ही अपना फ्यूचर बना लिया।
मोहनलाल के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी है। 80 के दशक में फिल्मों में आए मोहनलाल की 1982 से 1988 के बीच हर 15 दिन में एक फिल्म रिलीज होती थी। 1986 ऐसा साल रहा है, जिसमें मोहनलाल की 35 फ़िल्में पर्दे पर आई थीं। 80 के दशक के 10 सालों में मोहनलाल की 170 फ़िल्में रिलीज हुई थीं।
2012 में मोहनलाल को साउथ कोरिया के सियोल स्थित ताइक्वांडो मुख्यालय द्वारा ब्लैक बेल्ट की मानद उपाधि दी थी। वे यह उपाधि पाने वाले पहले साउथ इंडियन एक्टर हैं। वहीं, अभिनेता शाहरुख़ खान और मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला के बाद तीसरे इंडियन हैं।
मोहनलाल हमेशा से भारतीय सेना में जाना चाहते थे। लेकिन किन्हीं कारणों से उनका यह सपना पूरा नहीं सका। भारतीय सेना के प्रति उनकी अथाह श्रद्धा को देखते हुए जुलाई 2008 में उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई। वे इस उपाधि को पाने वाले इकलौते भारतीय एक्टर हैं।
और पढ़ें...
बॉबी देओल को याद आया वह दौर, जब बच्चे पूछने लगे थे- पापा काम पर क्यों नहीं जाते?
'असली मां-बाप' के चक्कर में उलझे 38 साल के सुपरस्टार धनुष, नोटिस भेजकर की यह मांग
Cannes के रेड कार्पेट पर महिला ने सबको किया SHOCKED, कपड़े उतारकर चिल्लाई- हमारा रेप करना बंद करो
कोई 45 तो कोई 50 की उम्र पार, 40 साल से बड़ी इन 10 एक्ट्रेस ने अब तक नहीं की शादी
डर के साए में 51 साल के आर माधवन, बोले- मेरा एक बेटा है और मैंने 4 साल से कोई कमाई नहीं की है
धाकड़ कंगना रनोट यह लग्जरी कार खरीदने वाली पहली इंडियन बनीं, कीमत कर सकती है आपको हैरान