सार

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक महिला के विरोध प्रदर्शन का वीडियो सामने आया है, जो अपने कपड़े उतारकर यूक्रेन में हो रही हिंसा और महिलाओं के रेप का विरोध कर रही थी।

मुंबई. 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के रेड कार्पेट पर उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब एक महिला ने वहां आकर अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। बात शुक्रवार रात की है। बताया जा रहा है कि उस वक्त नई फिल्म  'थ्री थाउजेंड इयर्स ऑफ़ लॉन्गिंग' का प्रीमियर चल रहा था। इसी दौरान यह महिला रेड कार्पेट पर आई और अपने कपडे उतार दिए। महिला के शरीर पर यूक्रेनी झंडे का नीला और पीला रंग पुता हुआ था, जिसके साथ लिखा था, "स्टॉप रेपिंग अस" (हमारा रेप करना बंद करें)। साथ ही पूरे शरीर पर ख़ून जैसे धब्बे थे, जो नकली प्रतीत हो रहे थे। महिला के पीठ के निचले हिस्से पर 'स्कम' लिखा हुआ था।

कान्स के अधिकारियों ने महिला को कोट से ढंका

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्टर काइल बुचानन ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, "जॉर्ज मिलर की नई फिल्म के लिए कान्स के रेड कार्पेट पर था। मेरे सामने आकर एक महिला ने अपने सभी कपड़े उतार दिए (उसकी बॉडी पर पेंट था) और चिल्लाते हुए घुटनों के बल गिर गई। कान्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसके शरीर को कोट से ढंकते हुए मुझे रिकॉर्डिंग करने से रोक दिया।"

यूक्रेन में सैकड़ों महिलाओं-लड़कियों के रेप की खबर

इसी साल 24 फ़रवरी को रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला किया था और यह जंग अब भी जारी है। इस बीच कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा चुका है कि रूस के सैनिक अपने कब्ज़े वाले क्षेत्र में यूक्रेनी महिलाओं और लड़कियों का रेप कर रहे हैं।यूक्रेन के राष्ट्रपति और पूर्व एक्टर वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने पिछले महीने कहा था कि जांच-पड़ताल करने वालों की रिपोर्ट्स में रूसी सैनिकों के कब्ज़े वाले क्षेत्रों से सैकड़ों यूक्रेनी महिलाओं और लड़कियों के रेप की बात सामने आई है। यहां तक कि छोटे बच्चों का भी सेक्शुअल असॉल्ट किया गया है।  मंगलवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो के जरिए अपने देश की मदद के लिए अपील की थी। 

यूक्रेन में मारे गए डायरेक्टर की डॉक्युमेंट्री दिखाई

दुनियाभर की सुर्ख़ियों के साथ-साथ रूस-यूक्रेन युद्ध की चर्चा शुरुआत से ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में ज़ोरों पर है।  गुरुवार को डॉक्युमेंट्री 'Mariupolis 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसे कथित तौर पर पिछले महीने रूसी सेना द्वारा यूक्रेन में मार दिए गए  Mantas Kvedaravicius ने निर्देशित्त किया था। शनिवार को भी यूक्रेन के संकटग्रस्त क्षेत्रों से आए कुछ फिल्म,मेकर्स की फ़िल्में दिखाई जाएंगी।

और पढ़ें...

3 बच्चों की मां कनिका कपूर ने 43 की उम्र में की बिजनेसमैन से दूसरी शादी, देखें WEDDING PHOTOS

कोई 45 तो कोई 50 की उम्र पार, 40 साल से बड़ी इन 10 एक्ट्रेस ने अब तक नहीं की शादी

डर के साए में 51 साल के आर माधवन, बोले- मेरा एक बेटा है और मैंने 4 साल से कोई कमाई नहीं की है

24 साल की एक्ट्रेस ने पहना इतना रिवीलिंग स्कर्ट कि हो गईं ट्रोल, लोग बोले- बेशर्म

धाकड़ कंगना रनोट यह लग्जरी कार खरीदने वाली पहली इंडियन बनीं, कीमत कर सकती है आपको हैरान

5 साल से बॉयफ्रेंड संग मां बनने की कोशिश कर रही यह एक्ट्रेस, अब किया रिश्ते को नया मोड़ देने का एलान