- Home
- Entertianment
- Bollywood
- धाकड़ कंगना रनोट यह लग्जरी कार खरीदने वाली पहली इंडियन बनीं, कीमत कर सकती है आपको हैरान
धाकड़ कंगना रनोट यह लग्जरी कार खरीदने वाली पहली इंडियन बनीं, कीमत कर सकती है आपको हैरान
मुंबई. अपनी फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) की रिलीज से पहले कंगना रनोट ने अपने आपको नई कार तोहफे में दी है। इस मर्सिडीज बेंज मेबैच S680 की कीमत कई रिपोर्ट्स में लगभग 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि, कार बेचने और खरीदने वाली कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स द्वारा इस कार की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.20 करोड़ और ऑनरोड कीमत 3.77 करोड़ रुपए दर्शाई गई है। नीचे की स्लाइड्स में देखिए कार के साथ कंगना की फोटोज और जानिए कंगना ने इसके लिए क्या नंबर चुना...
| Published : May 20 2022, 01:24 PM IST / Updated: May 20 2022, 01:40 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस कार को पहली बार भारत में इंट्रोड्यूस कराया गया है। और कंगना इसे खरीदने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
कंगना ने अपनी इस कार के लिए स्पेशल नंबर भी चुना है। चूंकि कंगना का जन्मदिन 23 (मार्च में) तारीख को आता है। इसलिए उनका जन्मांक 2+3=5 हुआ। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी इस नई कार के लिए नंबर DZ0005 लिया है।
गुरुवार रात कंगना की फिल्म 'धाकड़' का प्रीमियर था। इससे ठीक पहले जब उन्हें उनकी नई कार सौंपी गई थी तो उनके साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था। वैसे कंगना की यह पहली मर्सिडीज कार नहीं है। वे 2019 में मर्सिडीज बेंज GLE भी खरीद चुकी है।
बात मर्सिडीज़ मेबैच की करें तो इसे मार्च में मर्सिडीज की एक अन्य कार मेबैच S580 के साथ लॉन्च किया गया था, जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपए है।
कार के फीचर की बात करें तो इसे भारत में इम्पोर्ट किया जाता है। 13 एयरबैग के साथ-साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स समेत कई ऐसे फीचर हैं, जो इसे खरीदने वालों को लुभा सकते हैं।
अब बात कंगना की टधाकड़ट की करें तो इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है और इसे भारत की पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म बताया जा रहा है। गुरुवार रात मुंबई में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जिसमें कंगना रनोट, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता समेत फिल्म की पूरी टीम पहुंची थी।
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में कंगना के किरदार की तारीफ़ हो रही है। लेकिन अर्जुन और दिव्या के काम को फीका बताया जा रहा है।
कंगना रनोट ने इस फिल्म में एजेंट अग्नि का रोल निभाया है, जो अंतर्राष्ट्रीय मानव और हथियार तस्करी करने वाले गिरोह को ख़त्म करने के मिशन पर है। अर्जुन रामपाल विलेन रूद्रवीर की भूमिका में हैं।
और पढ़ें...
5 साल से बॉयफ्रेंड संग मां बनने की कोशिश कर रही यह एक्ट्रेस, अब किया रिश्ते को नया मोड़ देने का एलान
PHOTO में 'रेस' की एक्ट्रेस को पहचानना भी हुआ मुश्किल, खुद बताया आखिर कैसे हो गई थी ऐसी हालत
करीना कपूर की UNSEEN PHOTOS, एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया 16वें साल वाला LOOK
KGF Chapter 2 ने सभी हिंदी फिल्मों को पछाड़ा, लेकिन साउथ की इस एक फिल्म से रह गई बहुत पीछे