सार

आर माधवन की मानें तो उनके पिछले चार साल बिना कोई कमाई करे निकल गए और उन्हें अब भी डर महसूस होता है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने इस दौर के बारे में बात की। 

मुंबई. 'रहना है तेरे दिल में', '3 इडियट्स' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी सुपरहिट फिल्मों के अभिनेता आर. माधवन (R Madhavan) की मानें तो पिछले चार साल से उनकी कोई कमाई नहीं हुई है। सिर्फ OTT पर मिले मौके ने उन्हें जीवित रखा हुआ। दरअसल, आर. माधवन अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) के प्रीमियर के लिए 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में पहुंचे थे। इसी को लेकर दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह खुलासा किया।

कोविड के भी दो साल पहले से नहीं हुई कोई कमाई 

फिल्म कम्पैनियन से बातचीत में माधवन ने बताया कि उन्हें अब भी डर महसूस होता है। वे कहते हैं, "मेरा एक बेटा है। उस समय कोविड था। कोविड के दौरान मैंने कोई पैसा नहीं कमाया। कोविड से दो साल पहले भी मेरी कोई कमाई नहीं हुई, क्योंकि मैं यह फिल्म (रॉकेट्री) कर रहा था। जिस चीज़ ने मुझे जीवित रखा, वह है  OTT (नेटफ्लिक्स पर वेबसीरीज 'Decoupled') पर मौका मिलना। लेकिन इसके अलावा मैंने कोई फिल्म नहीं की। मेरी आखिरी फिल्म 'विक्रम वेधा' थी, इसलिए डर है, लगातार डर है।"

कान्स में हुई माधवन के काम की तारीफ़

कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान जब इस फिल्म का प्रीमियर हुआ तो वहां मौजूद दर्शकों ने आर. माधवन के काम की जमकर तारीफ़ की। आर. माधवन ने स्क्रीनिंग के दौरान कहा कि भारत में सुंदर पिचाई से लेकर आर्यभट्ट तक कई असाधारण कहानियां हैं, जो दुनियाभर के युवाओं को प्रेरित कर सकती हैं।

पूर्व वैज्ञानिक की बायोपिक है 'रॉकेट्री'

आर माधवन की 'रॉकेट्री : द नम्बी इफ़ेक्ट' इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नम्बी नारायण की बायोपिक है, जिन्हें जासूसी घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था। आर. माधवन ने फिल्म की कहानी लिखी है, इसे निर्देशित किया है, प्रोड्यूस किया है और लीड रोल भी उन्होंने ही निभाया है।  बतौर डायरेक्टर माधवन की यह पहली फिल्म है। 1 जुलाई 2022 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में फिलीस लोगन, विन्सेंट रिओट्टा, रॉन डोनैची, सिमरन, राजित कपूर, रवि राघवेन्द्र मिशा घोषाल, गुलशन ग्रोवर, कार्तिक कुमार और दिनेश प्रभाकर की भी अहम भूमिका है।

6 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

माधवन ने इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और इंग्लिश में भी शूट किया है। जबकि इसे इन तीन भाषाओं के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म में शाहरुख़ खान और सूर्या का स्पेशल अपीयरेंस भी होगा।

और पढ़ें...

पान मसाला का विज्ञापन कर मुश्किल में फंसे अमिताभ, शाहरुख़, अजय और रणवीर, FIR दर्ज करने कीई मांग

24 साल की एक्ट्रेस ने पहना इतना रिवीलिंग स्कर्ट कि हो गईं ट्रोल, लोग बोले- बेशर्म

धाकड़ : रिलीज के घंटे भर ऑनलाइन LEAK हुई कंगना रनोट की फिल्म, HD फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर रहे लोग

धाकड़ कंगना रनोट यह लग्जरी कार खरीदने वाली पहली इंडियन बनीं, कीमत कर सकती है आपको हैरान

5 साल से बॉयफ्रेंड संग मां बनने की कोशिश कर रही यह एक्ट्रेस, अब किया रिश्ते को नया मोड़ देने का एलान

PHOTOS: कंगना की 'धाकड़' देखने नहीं पहुंचे बॉलीवुड के बड़े स्टार, गर्लफ्रेंड-बेटियों के साथ दिखे अर्जुन रामपाल