कियारा आडवाणी मां बनने के बाद यश स्टारर 'टॉक्सिक' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा  रही हैं। फिल्म में वे सर्क डू सोलेल से इंस्पायर एक्रोबैट नादिया का किरदार निभाएंगीं। उन्होंने इंटरनेशनल आर्टिस्ट से ट्रेनिंग ली है।

कियारा आडवाणी जो बीते साल मां बनी हैं, काफी समय से सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं। वे अब गीतू मोहनदास की फिल्म टॉक्सिक से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं, इसमें कन्नड़ सुपरस्टार यश लीड रोल में हैं। 8 जनवरी को यश के जन्मदिन पर फिल्म का टीज़र रिलीज किया गया है। कियारा समेत पांच फीमेल लीड्स का फर्स्ट लुक भी रिवील किया जा चुका है। वहीं अब, एक सूत्रों ने बताया है कि कियारा के किरदार को सर्कस जैसे माहौल में क्रिएट किया गया है, दरअसल यह किरदार एक एक्रोबैट है, वहीं कियारा ने इंटरनेशनल परफ़ॉर्मर्स के साथ काम किया है, जिसे "भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया विज़ुअल" बताया जा रहा है।

कियारा आडवाणी का सर्क डू सोलेल इंस्पायर एक्ट

गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित, टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में यश लीड रोल में हैं, साथ में नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत और कियारा आडवाणी का भी अहम रोल हैं। कन्नड़ और इंग्लिश में एक साथ शूट की गई इस बाइलिंगुअल फिल्म में, कियारा नादिया नाम का किरदार निभा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने इस रोल के लिए एक इंटरनेशनल टीम के साथ बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग ली है।

फिल्म में कियारा एक सर्क डू सोलेल से इंस्पायर एक्ट करती नज़र आएंगी, जिसके लिए इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स को कियारा के साथ मिलकर काम करने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने न सिर्फ एक्ट्रेस ट्रेनिंग में मदद की, बल्कि एक ऐसा एक्ट डिज़ाइन और रिहर्स करने में भी मदद की, जिसका मकसद एक ऐसा "विज़ुअल बनाना था जो पहले इंडियन सिनेमा में न देखा गया हो, ताकि इसे ग्लोबल लेवल का बनाया जा सके और एक सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस दिया जा सके।"

क्या कियारा कर रही एक्टिंग लाइफ का सबसे मुश्किल एक्ट

कियारा ने पहले टॉक्सिक में अपने रोल को अपना 'अब तक का सबसे मुश्किल रोल' बताया था। सूत्रों ने बताया, "कियारा का किरदार निडर, बेबाक और नशीला बताया जा रहा है, जिसमें ग्रेस, पावर और इंटेंसिटी का मेल है, जो फिल्म में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को पावरफुल बनाता है।"

डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने भी एक्टर की परफॉर्मेंस की तारीफ की। सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए एक नोट में, फिल्ममेकर ने लिखा, "इस फिल्म में कियारा ने स्क्रीन पर जो किया है, वह किसी बड़े बदलाव से कम नहीं है। एक डायरेक्टर के तौर पर, मुझे उन पर और उनकी परफॉर्मेंस पर बहुत गर्व है, और उस भरोसे और दिल से जो वह हमारी इस साथ की यात्रा में लाईं।"

View post on Instagram

टॉक्सिक के बारे में

टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जहाँ यह रणवीर सिंह और आदित्य धर की बहुप्रतीक्षित सीक्वल धुरंधर 2 से टकराएगी।