JugJugg Jeeyo : अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी को करना पड़ा मेट्रो में सफर, भूख लगी तो खाया बड़ा पाव

वरुण और कियारा (Varun and Kiara) को वड़ा पाव का आनंद लेते हुए देखा गया, वहीं दोनों ने एक मेट्रो में भी सवारी की है।  वायरल पिक्स  में भूल भुलैया 2 की एक्ट्रेस सफेद टैंक टॉप और काली जींस में शानदार दिख रही हैं। दूसरी ओर, वरुण  गुलाबी टी-शर्ट और डेनिम जींस में दिखाई दे रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Varun Dhawan, Kiara Advani gorge on Vada pav : वरुण धवन और कियारा आडवाणी इन दिनों जल्द रिलीज़ होने वाली मूवी जुग-जुग जियो के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों अपनी इस फिल्मका जोरदार प्रचार कर रहे हैं। इस  कॉमेडी-ड्रामा में वरुण और कियारा के पहली बार साथ दिखाई दे रहे हैं। इसमें अनिल कपूर और नीतू कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। जुगजुग जियो की रिलीज के लिए पूरी टीम ने कमर कस रखी है। इसके सभी मुख्य कलाकार फिल्म को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच, वरुण और कियारा नई-नई तरकीबें भिड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बार उन्होंने एक रियल मुंबईकर बनकर दिखाया है। 

मेट्रो में सफर की पिक्स हुई वायरल
वायरल पिक्स  में, वरुण और कियारा (Varun and Kiara) को वड़ा पाव का आनंद लेते हुए देखा गया, वहीं दोनों ने एक मेट्रो में भी सवारी की है।  वीडियो में भूल भुलैया 2 की एक्ट्रेस सफेद टैंक टॉप और काली जींस में शानदार दिख रही हैं। दूसरी ओर, वरुण  गुलाबी टी-शर्ट और डेनिम जींस में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो इस बात का पता चलता है कि दोनों ने मेट्रो में सफर के दौरान वड़ा पाव का आनंद लिया था। दिलचस्प बात यह है कि मेट्रो की सवारी के दौरान उनके साथ अनिल कपूर ( Anil Kapoor)  भी थे।

Latest Videos

घरेलू मुद्दों पर  कॉमेडी का तड़का
ये सब जुगत जुगजुग जियो मूवी के प्रमोशन के लिए की जा रही है। यह फिल्म शादी के बाद पैदा हुए मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है । इसमें कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। इसके अलावा, ट्रेलर में वरुण और कियारा की केमिस्ट्री ने पहले ही फैंस लुभाया है। इस मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।  

24 जून को रिलीज होगी फिल्म

वहीं फिल्म  के किरदार भी एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थक रहे,  पहले, वरुण ने भी कियारा की तारीफ में कसीदे पढ़े थे। उन्होंने कहा था कि “हमने इस पूरी फिल्म को एक साथ पूरा किया है और यह बहुत अच्छा था। यह निश्चित रूप से एक बेहतरीन अनुभव रहा है।" बता दें कि  जुगजुग जियो इसी साल 24 जून को रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन

जब मुंबई आई थी दिशा पाटनी तो खर्चा चलाना तक था मुश्किल, आज है करोड़ों की मालकिन, रहती है आलीशन घर में

कभी जिनके नाम पर ही चल जाती थीं फिल्मे, अब वही हैं सबसे फिसड्डी, शाहरुख-आमिर पर्दे से गायब, सलमान लगातार फेल

12 साल की बेटी के सामने ही मारता-पिटता था पति राजा चौधरी, फिर पुराने दिनों को याद कर रोई श्वेता तिवारी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM