Kajal Aggarwal के घर गूंजने वाली है किलकारियां, होने वाले पापा गौतम किचलू ने दी नए साल पर खुशखबरी

Published : Jan 02, 2022, 06:10 AM IST
Kajal Aggarwal के घर गूंजने वाली है किलकारियां, होने वाले पापा गौतम किचलू ने दी नए साल पर खुशखबरी

सार

इससे पहले काजल अग्रवाल ने शुक्रवार यानी 31 दिसंबर  को अपने पति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में अभिनेत्री अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती नजर आईं। कपल ने इशारों ही इशारों में फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है।

मुंबई. नए साल की शुरुआत में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Agrawal) की तरफ से फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अदाकारा के घर बहुत जल्द नन्हा मेहमान आनेवाला है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस के पति गौतम किचलू (Gautam  kitchlu ) ने दी है। उन्होंने अपनी खूबसूरत पत्नी की एक तस्वीर शेयर करते सरप्राइज दिया है। खबर सामने आते हीं उनके चाहनेवाले बधाई पर बधाई दिए जा रहे हैं। 

काजल अग्रवाल की तस्वीर शेयर करने के साथ गौतम किचलू ने लिखा है, '2022 आपका इंतजार कर रहा है।' इसके साथ उन्होंने दो इमोजी शेयर की है जो यह बताती है कि अदाकारा प्रेग्नेंट हैं। गौतम ने इस कैप्शन के साथ प्रेग्नेंट लेडी और फैमली की इमोजी शेयर की है। वहीं, तस्वीर में काजल अग्रवाल मेज पर बैठी हुई हैं और कैमरे की तरफ देख रही हैं। उनके चेहरे पर मम्मा बनने का ग्लो दिख रहा है। पीले रंग की ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

इससे पहले काजल अग्रवाल ने शुक्रवार यानी 31 दिसंबर  को अपने पति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में अभिनेत्री अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'जब मैंने अपनी आंखें बंद की तो मैं पुरानी थी, मैं नई शुरुआत कर रही हूं। हैप्पी न्यू ईयर फैमिली। 2021 का आभार व्यक्त करती हूं। 2022 में प्यार के साथ जाना चाहती हूं।'

कपल ने इशारों ही इशारों में फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। काजल अग्रवाल पिछले साल ही अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.  वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल चिरंजीवी और राम चरण अभिनीत फिल्म आचार्य मे नजर आएंगी। आचार्य 4 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्दी-जल्दी अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में जुटी हुई हैं। ताकि, वह अपने स्वास्थ्य और आने वाले बच्चे पर ध्यान दे सकें।

और पढ़ें:

BIGG BOSS 15: MUNMUN DUTTA समेत ये 4 सेलेब्स लेने वाले हैं एंट्री, घरवालों के लिए पैदा करेंगे नई-नई मुसीबतें

नए साल के जश्न में रोमांटिक हुई SONAM KAPOOR, पति को किया LIP KISS, पापा अनिल कपूर ने दिया ये रिएक्शन

नए साल का जश्न मनाने के बाद शूटिंग पर निकले VICKY KAUSHAL, एयरपोर्ट पर KISS करते हुए कैटरीना कैफ ने किया विदा

PREV

Recommended Stories

आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल
रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया