
मुंबई. नए साल की शुरुआत में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Agrawal) की तरफ से फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अदाकारा के घर बहुत जल्द नन्हा मेहमान आनेवाला है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस के पति गौतम किचलू (Gautam kitchlu ) ने दी है। उन्होंने अपनी खूबसूरत पत्नी की एक तस्वीर शेयर करते सरप्राइज दिया है। खबर सामने आते हीं उनके चाहनेवाले बधाई पर बधाई दिए जा रहे हैं।
काजल अग्रवाल की तस्वीर शेयर करने के साथ गौतम किचलू ने लिखा है, '2022 आपका इंतजार कर रहा है।' इसके साथ उन्होंने दो इमोजी शेयर की है जो यह बताती है कि अदाकारा प्रेग्नेंट हैं। गौतम ने इस कैप्शन के साथ प्रेग्नेंट लेडी और फैमली की इमोजी शेयर की है। वहीं, तस्वीर में काजल अग्रवाल मेज पर बैठी हुई हैं और कैमरे की तरफ देख रही हैं। उनके चेहरे पर मम्मा बनने का ग्लो दिख रहा है। पीले रंग की ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इससे पहले काजल अग्रवाल ने शुक्रवार यानी 31 दिसंबर को अपने पति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में अभिनेत्री अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'जब मैंने अपनी आंखें बंद की तो मैं पुरानी थी, मैं नई शुरुआत कर रही हूं। हैप्पी न्यू ईयर फैमिली। 2021 का आभार व्यक्त करती हूं। 2022 में प्यार के साथ जाना चाहती हूं।'
कपल ने इशारों ही इशारों में फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। काजल अग्रवाल पिछले साल ही अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल चिरंजीवी और राम चरण अभिनीत फिल्म आचार्य मे नजर आएंगी। आचार्य 4 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्दी-जल्दी अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में जुटी हुई हैं। ताकि, वह अपने स्वास्थ्य और आने वाले बच्चे पर ध्यान दे सकें।
और पढ़ें:
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।