गुरुवार देर शाम अजय-काजोल फिल्म का प्रमोशन करते स्पॉट हुए। पति-पत्नी यानी अजय-काजोल एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले मीडिया फोटोग्राफर्स को पोज देने पहुंचे। दोनों ने साथ एकाध फोटो की क्लिक करवाया होगा कि अजय, काजोल का हाथ छोड़कर अचानक चले गए। इसके फोटोग्राफर्स के कहने पर काजोल ने अकेले ही पोज दिए। इस दौरान काजोल ने गोल्डन ब्राउन कलर का कुर्ता और प्लाजो कैरी किया था। उनके बाल खुले थे और बहुत ही लाइट मेकअप किया था।
मुंबई. अजय देवगन और काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तानाजी के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी। गुरुवार देर शाम अजय-काजोल फिल्म का प्रमोशन करते स्पॉट हुए। पति-पत्नी यानी अजय-काजोल एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले मीडिया फोटोग्राफर्स को पोज देने पहुंचे। दोनों ने साथ एकाध फोटो की क्लिक करवाया होगा कि अजय, काजोल का हाथ छोड़कर अचानक चले गए। इसके फोटोग्राफर्स के कहने पर काजोल ने अकेले ही पोज दिए। इस दौरान काजोल ने गोल्डन ब्राउन कलर का कुर्ता और प्लाजो कैरी किया था। उनके बाल खुले थे और बहुत ही लाइट मेकअप किया था।
10 साल बाद एक साथ
काजोल लंबे समय बाद फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वे पति अजय देवगन के साथ 10 साल बाद सिल्वर स्क्रीन शेयर करतीं दिखेगी। फिल्म का डायरेक्टर ओम राउत है और इसे अजय देवगन, किशन कुमार और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
काजोल की ये बात इरिटेट करती है अजय को
अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक है। दोनों की शादी को 20 साल हो चुके हैं। दोनों ही एक दूसरे की सकारात्मक और नकारात्मक चीजों को स्वीकार करते हैं लेकिन इसके बावजूद अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आखिर उनको काजोल की कौनसी बात पसंद नहीं है। अजय ने बताया कि काजोल को हद से ज्यादा बातें करना उन्हें इरिटेट करता है। हालांकि अजय ने ये भी बताया कि जब काजोल ज्यादा बात नहीं करती है, तब वो इसे मिस भी काफी करते हैं।
बेटी भी कर पापा की फिल्म का प्रमोशन
बता दें कि पापा अजय की फिल्म का प्रमोशन बेटी न्यासा भी कर रही है। बीते दिनों न्यासा भी मम्मी-पापा के साथ तानाजी की प्रमोशन करने पहुंची थी। काजोल अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मैं बहुत प्रोटेक्टिव हूं। अगर किसी ने मेरे बच्चों की तरफ आंख उठाने की कोशिश भी की तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें काट खाऊंगी। काजोल बोली थी - मुझे यह भी लगता है कि आपको कहीं न कहीं अपने बच्चों, अपनी परवरिश पर भरोसा रखना होगा कि आपके बच्चे जिंदगी की चुनौतियों को हैंडल कर लेंगे। आप चाहे कितनी भी कोशिश करें, उन्हें बचाकर नहीं रख सकते हैं।