Salaam Venky Trailer: बीमार बेटे के लिए जी जान लगाने वाली एक मां की इमोशनल कहानी रुला देगी सबको

Published : Nov 14, 2022, 03:26 PM ISTUpdated : Nov 14, 2022, 03:50 PM IST
Salaam Venky Trailer: बीमार बेटे के लिए जी जान लगाने वाली एक मां की इमोशनल कहानी रुला देगी सबको

सार

काजोल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सलाम वेंकी का ट्रेलर आज यानी बाल दिवस के मौके पर रिलीज किया गया। डायरेक्टर रेवती की इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. काजोल (Kajol) की फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) का ट्रेलर आज यानी बाल दिवस के खास मौके पर रिलीज किया गया। ये फिल्म एक तरह से इमोशनल ड्रामा है, जिसमें काजोल ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है, जिसका बेटा विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) यानी वेंकटेश उर्फ ​​वेंकी बीमार है और वो उसके लिए सबकुछ करने को तैयार है। मां-बेटे की कहानी पर बेस्ड ये फिल्म काफी इमोशनल और रुला देने वाली है। हमेशा की तरह काजोल ने एक बार फिर शानदार एक्ंटिंग की है। फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) कैमियो कर रहे हैं। आपको बता दें कि डायरेक्टर रेवती की ये फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


 इम्प्रेसिव है सलाम वेंकी का ट्रेलर
2 मिनट 18 सेकंड का सलाम वेंकी का ट्रेलर काफी इम्प्रेसिव है। मां के रोल में काजोल का सिम्पल लुक काफी शानदार लगा। ट्रेलर की शुरुआत मां-बेटे की वापसी नोंक-झोंक से शुरू होती है। दोनों वापस में एक-दूसरे की टांग खिंचाई और हंसी मजाक करते नजर आते हैं। इस ट्रेलर में राजेश खन्ना की फिल्म आनंद का डायलॉग भी सुनने को मिलता है। जब बीमार बेटा अस्पताल के बेड पर लेटा होता तो मां इमोशनल हो जाती है और फिर दोनों बोलते हैं- जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए बाबूमोशाय। इस ट्रेलर में दिखाया कि कैसे एक मां अपने बीमार बेटे को जीने का हौसला देती है और उसके लिए वो सबकुछ करती है, जो वो चाहता है, लेकिन एक काम करने से वो मना कर देती है। अब ये कौन सा काम है, इसके लिए सभी को फिल्म रिलीज होने तक इंतजार करना पड़ेगा। ट्रेलर के अंत में आमिर खान को सरप्राइज एमिमेंट के तौर पर दिखाया गया है। 


सलाम वेंकी की स्टारकास्ट
सलाम वेंकी का ट्रेलर होते ही इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- वेंकी साइज जैसी लाइफ जीने के लिए रहे तैयार #SalaamVenkyTrailer ट्रेलर आउट, फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी। काजोल की बहन तनीषा ने कमेंट में दिलवाला इमोजी शेयर किया है। वहीं, सबा अली खान पटौदी ने लिखा- यह एक सुपर मूवी होने जा रही है और एक बहुत ही इमोशनल भी। तुम मुझे रोओगे, लेकिन इंतजार नहीं कर सकती, लव लक टू यू और बाकी सबको भी। फिल्म में अहाना कुमर, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज, राहुल बोस लीड रोल में हैं। 

 

ये भी पढ़ें
SEXY-बोल्ड दिखने लगी ये 3 चाइल्ड आर्टिस्ट, SRK का 'बेटा' भी हो गया इतना बड़ा और हैंडसम, PHOTOS

बचपन में ऐसे दिखते थे सलमान-शाहरुख, FLOP अक्षय कुमार को तो पहचान पाना भी मुश्किल, 10 PHOTOS

4 FLOP के बाद अक्षय कुमार अब नहीं लेना चाहते रिस्क, दोबारा खेला माइंड गेम, अब ये होगा नेक्स्ट स्टेप

BOX OFFICE पर दम नहीं दिखा पाए 6 स्टार किड्स, FLOP का टैग मिला तो मारा यूटर्न, अब कमा रहे करोड़ों

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 एक्टर सनी देओल ने किया दर्शकों को सरप्राइज, Gaiety Galaxy में दिखा गजब नजारा
Dharmendra को मरणोपरांत पद्म विभूषण क्यों? हेमा मालिनी का आया तगड़ा रिएक्शऩ