इस एक्ट्रेस का बेबी बंप देख शॉक्ड रह गईं 'बेबो', बोलीं- मैं तो उस समय गाय जैसी लगती थी

Published : Oct 16, 2019, 02:41 PM ISTUpdated : Oct 16, 2019, 03:17 PM IST
इस एक्ट्रेस का बेबी बंप देख शॉक्ड रह गईं 'बेबो', बोलीं- मैं तो उस समय गाय जैसी लगती थी

सार

इस बार अपने रेडियो शो में वे कई बड़े सेलिब्रिटीज से महिलाओं से जुड़े सवाल करती नजर आएंगी। कल्कि के साथ इंटरव्यू करते हुए करीना ने उनसे प्रेग्नेंसी से जुड़ा सवाल पूछा और इस पर एक्ट्रेस का जवाब सुनकर 'बेबो' चौंक गईं।  

मुंबई. करीना अपने रेडियो शो 'व्हाट वुमन वॉन्ट' के अगले सीजन की तैयारी में लगी हैं। शो जल्द ही प्रसारित होगा। शो के फर्स्ट सीजन को फैंस ने खूब पसंद किया था। उन्होंने इंडस्ट्री सहित यूट्यूब पर नाम कमा रहीं कई फीमेल सेलिब्रिटीज से बात की थी। इस बार शो में वे सैफ अली खान, कार्तिक आर्यन, शर्मिला टैगौर, रवीना टंडन, तुषार कपूर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, काजोल, लिजा रे, रिया कपूर जैसे सेलिब्रिटीज महिलाओ से जुड़े सवाल पर बात करती नजर आएंगी। ऐसे में हाल ही में कल्कि ने शो में शिरकत की। इस दौरान करीना एक्ट्रेस के बेबी बंप को देख चौंक गईं और उन्होंने कहा, 'मैं तो उस समय गाय जैसी लगती थी।' 

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है वीडियो 

हाल ही में करीना ने शो में कल्कि का इंटरव्यू लिया और उनकी निजी जिंदगी से लेकर तमाम चीजों पर बात की। इस दौरान 'बेबो' कल्कि से बात करते हुए काफी उत्साहित लग रहीं थी। उनकी इसी बातचीत के वक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, करीना वीडियो में उनसे पूछती हैं कि प्रेग्नेंसी का कौन सा महीना चल रहा है तो इस पर कल्कि कहती हैं कि ये छठवां महीना है। इस जवाब पर करीना चौंक जाती हैं और कहती हैं कि आपका बेबी बंप तो काफी कम है, मैं तो उस वक्त गाय जैसी हो गई थी। फिर दोनों इस बात पर हंसने लगती हैं। अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देने बाद कल्कि की ये पहली पब्लिक अपीरियेंस थी।

 

शादी से पहले हुई थी प्रेग्नेंट

कल्कि बॉलीवुड की उन एक्ट्रसेस में से एक हैं जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। कल्कि ने पांचवे महीने के दौरान मां बनने का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। एक्ट्रेस फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एक्स-वाइफ हैं। दोनों का तलाक 2015 में हो गया था। लेकिन इन दिनों वे एक इजराइली क्लासिकल पियानिस्ट गाइज हेरश्बर्ग को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वे उनकी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। बहरहाल, अगर कल्कि के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार 'सेक्रेड गेम्स 2' में देखा गया था, जो 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया गया था। इस वेब सीरिज में उनके साथ पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दिन सिद्दिकी, सैफ अली खान भी अहम भूमिका में थे।  

 

 

 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना