Brahmastra के ट्रेलर को इस एक्टर ने बताया वाहियात, बोले-कोई इस फिल्म को नहीं बचा सकता

Published : Jun 15, 2022, 03:04 PM ISTUpdated : Jun 15, 2022, 04:51 PM IST
Brahmastra के ट्रेलर को इस एक्टर ने बताया वाहियात, बोले-कोई इस फिल्म को नहीं बचा सकता

सार

brahmastra trailer review: 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर आउट हो गया है। इसके साथ ही यह कयास भी लगाए जाने लगे हैं कि मूवी हिट होगी या फिर फ्लॉप। आलिया-रणबीर कपूर की मूवी का ट्रेलर देखने के बाद केकेआर यानी कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे  टॉप क्लास वाहियात फिल्म बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.अयान मुखर्जी की मूवी 'ब्रह्मास्त्र' ( (Brahmastra trailer released)  का ट्रेलर 15 जून को सुबह 9 बजे लॉन्च कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर के देखने के बाद कमेंट की बाढ़ आ गई। कोई इस मूवी को ब्लॉकबस्टर बता रहा है तो कोई कह रहा है कि मूवी औधें मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिरेगी। एडवेंचर और फैंटेसी से भरपूर मूवी का ट्रेलर देखने के बाद फिल्म अभिनेता और  कंट्रोवर्सियल क्रिटिक केआरके (KRK) ने इसे लेकर निगेटिव प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस ट्रेलर को टॉप क्लास वाहियात बताया।

टॉप क्लास वाहियात है ट्रेलर

‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर को देखने केकेआर ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए। उन्होंने लिखा,' अभी ट्रेलर देखा और मैं क्या कह सकता हूं, हे भगवान! ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर क्या टॉप क्लास वाहियात है। रणबीर कपूर के पास  ब्रह्मास्त्र है और विलेन मौनी रॉय इसे पाना चाहती है।आग रणबीर कपूर को नहीं जलाती है।आलिया शैतान की तरह दिखती है, जो रणबीर से प्यार करती है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई नहीं बचा सकता।'

6 पन्नों की रिव्यू लिख रहे हैं केकेआर

उन्होंने आगे लिखा,'अभी तक मैंने कभी रिव्यू के लिए 6 पेज की स्क्रिप्ट नहीं लिखी।लेकिन इस ट्रेलर को रिव्यू करने के लिए मैंने 6 पन्ना लिख दिया। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि 3 मिनट के ट्रेलर का रिव्यू 15 मिनट से कम नहीं होगा, जब 650 करोड़ में बनी फिल्म 9 साल में पूरी हुई हो।'

एलियन के लिए बनाई गई है मूवी

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अयान मुखर्जी की यह फिल्म धरती के इंसानों के लिए नहीं बल्कि मार्स एंड जुपिटर पर रहने वाले एलियन के लिए बनाया गया है। केकेआर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि  ब्रह्मास्त्र का रिव्यू रिकॉर्ड करते हुए वे हंसते-हंसते 3 बार कुर्सी से गिर चुके हैं।उन्हें ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिव्यू करने में काफी मजा आ रहा है।

9 सितंबर को मूवी होगी रिलीज

बता दें कि अयान मुखर्जी की इस फिल्म को बनाने में 10 साल के करीब वक्त लगा है। फिल्म में वीएफएक्स का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है। रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia bhatt) की यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

और पढ़ें:

PHOTOS: 20 साल की अवनीत कौर बोल्ड लुक देकर कर रही सबको घायल,मालदीव में बिकिनी में दिखाई सेक्सी अदाएं

कर्ज में डूबे करणवीर बोहरा बने 'ठग',महिला ने लगाया 1.99 करोड़ रुपए ठगने का आरोप

Brahmastra का ट्रेलर देख Alia Bhatt की मां सोनी राजदान हो गई हैरान, लोग बोले-मूवी होगी ब्लॉकबस्टर

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?