Bigg Boss 15: Salman Khan के शो को इस एक्ट्रेस ने बताया फर्जी, बोली- क्यों पब्लिक को बोर कर रहे हो भाई

बिग बॉस (Bigg Boss 15) का सीजन 15 अब तक का सबसे कम देखा जाने वाला सीजन बन चुका है। मेकर्स ने शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री से लेकर पुरानी कंटेस्टेंट तक को घर में बुलाया, लेकिन बावजूद इसके दर्शक इसमें ज्यादा इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं। काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने सलमान खान (Salman Khan) के शो पर उंगली उठाते हुए इसे बोरिंग करार दिया है।

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss 15) का सीजन 15 अब तक का सबसे कम देखा जाने वाला सीजन बन चुका है। मेकर्स ने शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री से लेकर पुरानी कंटेस्टेंट तक को घर में बुलाया, लेकिन बावजूद इसके दर्शक इसमें ज्यादा इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने सलमान खान (Salman Khan) के शो पर उंगली उठाते हुए इसे बोरिंग करार दिया है। काम्या पंजाबी के मुताबिक, घर में जो नए कंटेस्टेंट आए हैं, वो टास्क ठीक से परफॉर्म नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते ये बोरिंग हो चुका है। 

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने ट्वीट करते हुए लिखा- घर में आए ये नए कंटेस्टेंट कर क्या रहे हैं और क्यों? ये फेक हाउस और फेक शूट क्यों? क्यों बोर कर रहे हो भाई। काम्या पंजाबी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- ये लोग कोई टास्क करने लायक नहीं हैं। बता दें कि मेकर्स ने अभिजीत बिचुकले, राखी सावंत, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री दिलाई। कई दर्शकों का मानना है कि इनकी वजह से शो और ज्यादा बोरिंग हो गया है क्योंकि ये बिना बात के लड़ने की कोशिश करते हैं। 

Latest Videos

ये 3 हो सकते हैं फाइनलिस्ट : 
बिग बॉस 15 के घर में चल रही अब तक गहमागहमी को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस बार जो कंटेस्टेंट टॉप 3 में पहुंचने वाले हैं, वो करण कुंद्रा (Karan Kundra), तेजस्वी प्रकाश (Tejaswwi Prakash) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) है। बिग बॉस के घर की पल-पल की जानकारी देने वाले सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक असली मुकाबला इन्हीं तीन कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाला है। इन तीनों के गेम की बात करें तो  तेजस्वी प्रकाश इस गेम शो की काफी मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही है जबकि करण कुंद्रा दूसरे नंबर पर देखे जा रहे हैं। 

16 से 22 जनवरी के बीच हो सकता है फिनाले : 
मेकर्स ने अब तक इस शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए खूब तिकड़म लगाई लेकिन बावजूद इसके शो टीआरपी लाने में कामयाब नहीं हो पाया। मेकर्स ने शो में तड़का लगाने के लिए नई वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ही पुराने कंटेस्टेंट को भी शो में लेकर आए लेकिन फिर भी उनका कोई पैंतरा सक्सेसफुल नहीं रहा। ऐसे में मेकर्स अब इस सीजन को जनवरी में ही खत्म करना चाहते हैं और सलमान खान जल्द ही इसके ग्रैंड फिनाले का ऐलान करने वाले हैं। करीबी सूत्रों की मानें तो मेकर्स बिग बॉस के सीजन 15 को अगले महीने खत्म करना चाहते हैं और कहा जा रहा है कि इसके ग्रैंड फिनाले की तारीख 16 जनवरी से 22 जनवरी के बीच हो सकती है। 

ये भी पढ़ें: 

Bigg Boss 15 Updates: Abhijeet Bichukale पर भड़कीं देवोलीना, पहले सुनाई खरी खोटी फिर खुद बाथरुम में हुईं बंद

Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान

नानी ने प्यार से खींचे Kareena Kapoor के बेटे के गाल, मम्मी की गोद में बैठ कार की खिड़की से झांकता दिखा जेह

सफेद दाढ़ी, मुरझाया चेहरा और दुबले-पतले दिखे Shakti Kapoor, पत्नी का सामान ढोते एयरपोर्ट पर आए नजर

नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM