- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan
नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan
मुंबई. नया साल 2022 (New Year 2022) का जश्न दुनियाभर में पूरे जोश के साथ मनाया गया। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने न्यू ईयर पर जमकर पार्टी की और फैमिली और दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय किया। कई सेलेब्स ने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को नववर्ष की बधाई दी और सभी के लिए दुआएं की। वहीं, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ न्यू ईयर का जश्न मनाया। करीना की ननद सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कई सारी फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में सभी मस्ती करते और पूरे जोश में नजर आ रहे है। न्यू ईयर की इस पजामा पार्टी में करीना काफी एक्साइटेड और डिफरेंट लुक में नजर आई। इस दौरान उन्होंने लाल रंग का नाइट सूट पहन रखा था। वे सिर पर गोल्डन रंग की टोपी लगाए बिना मेकअप नजर आई। नीचे देखें करीना कपूर और सैफ अली खान की नए साल की पार्टी की कुछ फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सोहा अली खान द्वारा शेयर की फोटोज में देखा जा सकता है कि करीना कपूर अपने नाक में स्प्रे करती नजर आ रही है। इस दौरान उनका पूरा चेहरा लाल नजर आ रहा है और वे काफी खुश दिख रही है। वहीं, सैफ अली खान वाइन की गिलास हाथ में लिए नजर आ रहे हैं।
कपूर और पटौदी फैमिली ने मिलकर न्यू ईयर का जश्न मनाया। इस मौके पर सभी काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए। फोटो में करीना कपूर सबसे ज्यादा जोश में नजर आ रही है।
करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ उनका बेटा तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) भी मस्ती के मूड में नजर आया। फोटो में देखा जा सकता है कि तैमूर हाथ में बंदूक लिए किसी पर ताने नजर आ रहे हैं।
करीना कपूर के ननदोई कुणाल खेमू (Kunal Khemu) भी इस मौके पर दिखे। उन्होंने गोल्डन कलर की हैट लगा रखी थी, जिसपर हैप्पी न्यू ईयर लिखा था।
हाथ में वाइन की गिलास और चांदी की थाली में खाना खाते दिखे सैफ अली खान (Saif Ali Khan)। उन्होंने भी न्यू ईयर पर हुई इस पजामा पार्टी में खूब मजे किए।
लाल रंग का नाइट सूट, गोल्डन हैट, खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर पार्टी में मस्ती के मूड में दिखी। आपको बता दें कि हाल ही में करीना को कोरोना हो गया था और वे घर पर ही क्वारंटाइन थी।
पार्टी में करीना कपूर के चाचा कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) भी शामिल हुए। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि वे चांदी की थाली में खाना खाते नजर आ रहे हैं।
भाई सैफ अली खान के साथ पोज देती नजर आई बहन सोहा अली खान। सोहा इस मौके पर काफी खुश दिखी। उन्होंने नारंगी रंग की ड्रेस पहन रखी थी।
पूरी फैमिली एक-साथ मस्ती के मूड में दिखी। देर रात तक चली इस पार्टी में करीना कपूर- सैफ अली खान के साथ पूरे परिवार ने खूब एन्जॉय किया।
ये भी पढ़ें
Nana Patekar Birthday: इतने अमीर हैं फिर भी जीते हैं साधारण जिंदगी, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
New Year 2022: Sonam Kapoor ने पति संग लिपलॉक तो Shilpa Shetty ने कूदते-फंदते किया नए साल स्वागत
कभी इस शख्स के प्यार में पागल थीं Preity Zinta, 5 साल बाद यूं बिगड़ा रिश्ता कि ब्रेकअप पर हुआ खत्म