कंगना रनोट की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल अपने आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर विवादों में आ गई थीं, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। बाद में कंगना ने सामने आकर बहन का सपोर्ट किया था और साथ ही ट्विटर को ही बैन करने की मांग की थी।
मुंबई. कंगना रनोट की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल अपने आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर विवादों में आ गई थीं, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। बाद में कंगना ने सामने आकर बहन का सपोर्ट किया था और साथ ही ट्विटर को ही बैन करने की मांग की थी। अब इन सब के बीच टीवी शो एफआईआर एक्ट्रेस कविता कौशिक ने एंट्री ली है। उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऋतिक रोशन और अध्ययन सुमन के लिए प्यार, सम्मान और सहानुभूति की भावनाएं जाहिर की है।
कविता कौशिक ने किया सपोर्ट
दरअसल, आरके हुरिया नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'कंगना रनोट दो बहने मिलकर ये सोचती हैं कि भारत उनके दादा की प्रॉपर्टी है। रंगोली चाहती हैं कि 2024 का चुनाव रद्द हो जाए। कंगना चाहती हैं कि ट्विटर बैन हो जाए।' कविता ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि उनके अंदर ऋतिक रोशन के लिए प्यार सम्मान और सहानुभूति और बहुत सी भावनाएं हैं।
इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक और ट्वीट किया और लिखा कि ऋतिक और अध्ययन सुमन के प्रति माफी बकाया है। उन्होंने कहा कि ये लोग अच्छे परिवार हैं। इतना ही नहीं कविता ने ये भी कहा कि वुमन कार्ड की वजह से उस वक्त हर कोई इनके प्रति काफी क्रूर हो गया था।
फराह खान अली ने की थी रंगोली के ट्विटर अकाउंट की रिपोर्ट
बता दें, रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो अपनी पोस्ट को लेकर चर्चा में आ ही जाती हैं। ऐसे में उन्होंने एक बार आपत्तिजनक ट्वीट किया तो फराह खान अली ने उनके अकाउंट की रिपोर्ट कर दी, इसके बाद कई लोग भी उनके खिलाफ खड़े हुए और रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद खुद कंगना ने एक वीडियो संदेश जारी कर ट्विटर पर ही बैन लगाने की मांग कर डाली थी।