Kangana ranaut ने रेस्त्रां में की 'गंदी' हरकत, Video हुआ वायरल, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Published : Jan 07, 2022, 07:29 PM ISTUpdated : Jan 07, 2022, 07:37 PM IST
Kangana ranaut ने रेस्त्रां में की 'गंदी' हरकत, Video हुआ वायरल, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

सार

 हर मुद्दे पर खुलकर बोलने वाली कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर फैंस नाराजगी जता रहे हैं। अभिनेत्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन अपने बेबाक बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।  हाल ही में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक को लेकर वो पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि अगर ये सब नहीं रोका गया तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हर मुद्दे पर खुलकर बोलने वाली अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर फैंस नाराजगी जता रहे हैं। अभिनेत्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत का एक वीडियो डाला है। यह वीडियो किसी होटल का है  जहां कंगना पत्रकारों को पोज दे रही होती है। इस दौरान वेटर ने एक ट्रे पकड़ा हुआ होता है जिसमें केक के कई टुकड़े रखे होते हैं। की प्लेट होती हैं। कंगना एक टुकड़ा उठाती हैं और अपने मुंह के पास ले जाती हैं। तस्वीर क्लीक कराने के बाद वो केक को फिर से उसी ट्रे में रख देती हैं। कंगना के इस हरकत को देखकर फैंस गुस्से में हैं।

फैंस कर रहे हैं ट्रोल 

वीडियो देखकर फैंस हैरान हैं। उनका मानना है कि कोरोना महामारी में कोई ऐसा कैसे कर सकते हैं। एक यूजर ने कहा, 'कोरोना के वक्त में वो कैसे केक को दूसरे केक के साथ रख सकती हैं। एक ने कहा, ' उन्होंने अपने हाथ से उठाया..मुंह के पास ले गई सांस ली और फिर रख दी अब इस खराब पीस को कोई और खाएगा।' एक ने कहा कि केक में बदबू आ गई होगी। वहीं एक ने कहा कि सोच रहा हूं कि इस बदबूदार केक को किसने खाया होगा।

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर भड़की कंगना

बता दें कि हाल ही में कंगना ने पोस्ट लिखकर पंजाब के सीएम पर जुबानी वार करते हुए कहा था कि पंजाब में जो भी हुआ वह शर्मनाक है। आदरणीय प्रधानमंत्री लोकतंत्र से चुने गए नेता/प्रतिनिधि/1.4 अरब लोगों की आवाज हैं। उन पर अटैक हर भारतीय पर अटैक है... यह हमारे लोकतंत्र पर भी अटैक है, पंजाब आतंकी गतिविधियों का हब बनता जा रहा है अगर हमने उनको अब नहीं रोका तो राष्ट्र को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

और पढ़ें:

सफेद जालीदार ड्रेस में Sara Ali khan ने बिखेरी खूबसूरत अदाएं, फैंस बोले- चौदहवीं का चांद हो

बेहद ही बोल्ड लुक में Nia Sharma अपने गाने का प्रमोशन करने पहुंची, लहंगे पर दुपट्टा लेना गई भूल

Ranveer Singh की डफली पर झूमकर नाचे करण जौहर, काजोल का हंसते-हंसते निकला दम

PREV

Recommended Stories

आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल
रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया