Dia Mirza ने दिखाई 8 महीने के बेटे की पहली झलक, व्हाइट ड्रेस में मुस्कुराते दिखे नन्हे अव्यान

Published : Jan 07, 2022, 04:53 PM ISTUpdated : Jan 07, 2022, 04:57 PM IST
Dia Mirza ने दिखाई 8 महीने के बेटे की पहली झलक, व्हाइट ड्रेस में मुस्कुराते दिखे नन्हे अव्यान

सार

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने पिछले साल 14 मई, 2021 को प्री-मैच्योर बेबी को जन्म दिया था। बेटे अव्यान (avyaan) की हालत ठीक न होने के कारण उसे लंबे समय तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। हालांकि, अब अव्यान 8 महीने के हो चुके हैं और पूरी तरह से ठीक हैं। 

मुंबई। दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने पिछले साल 14 मई, 2021 को प्री-मैच्योर बेबी को जन्म दिया था। बेटे अव्यान (avyaan) की हालत ठीक न होने के कारण उसे लंबे समय तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। हालांकि, अब अव्यान 8 महीने के हो चुके हैं और पूरी तरह से ठीक हैं। हाल ही में दीया मिर्जा ने बेटे अव्यान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खेलते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान अव्यान व्हाइट कलर की ड्रेस में खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं। 

दीया मिर्जा (Dia Mirza) का लाडले अव्यान चटाई पर लेटे खिलौनों के साथ खेलते दिख रहे हैं। नजर आ रहे हैं। इसी बीच नन्हें अव्यान जैसे ही अपने हाथ से खिलौने को उठाते हैं तो उनकी एक झलक दिखती है, जिसमें वो हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दीया मिर्जा ने लिखा- प्ले टाइम विद @shumeetoys. बता दें कि दीया मिर्जा ने 15 जुलाई, 2021 को इस बात की जानकारी शेयर की थी कि वे 2 महीने पहले यानी 14 मई को एक बेटे की मां बनी थीं। हालांकि, प्री-मैच्योर बेबी होने की वजह से दीया मिर्जा उसे कई दिनों तक गोद में नहीं ले पाई थीं। 

प्रेग्नेंसी में दीया को हुआ था बैक्टीरियल इन्फेक्शन : 
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था ऐसे में इमरजेंसी सी-सेक्शन द्वारा उनके बेटे का समय से पहले ही जन्म हो गया था। बेटे के ठीक होने और उसे घर लाने के बाद दीया मिर्जा ने लिखा था- हमारी कहानी अभी शुरू हुई है अव्यान 15.09.2021। हम कई लोगों के बहुत ज्यादा आभारी हैं, जिन्होंने 4 महीनों तक अव्यान की बहुत अच्छी देखभाल की। आप सभी से मिले प्यार और देखभाल के लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे। 

दूसरी शादी के बाद ही दीया ने की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा : 
बता दें कि दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 15 फरवरी, 2021 को वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी की थी और कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद लोग दीया पर उंगली उठाते हुए कहने लगे कि उन्होंने प्रेग्नेंसी को छुपाने के लिए शादी की है। दीया मिर्जा की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया। दीया मिर्जा और साहिल संघा की शादी टूटने की आखिर क्या वजह रही इसको लेकर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।

ये भी पढ़ें :
Bipasha Basu Birthday: 6 साल से नहीं मिली फिल्म, फिर भी पति से इतने गुना अमीर हैं बिपाशा, यूं करती हैं कमाई

Reena roy Birthday:शत्रुघ्न सिन्हा की प्रेम कहानी से चर्चा में रहीं रीना रॉय, पाक क्रिकेटर से रचाई शादी

Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी

Pawan Singh Birthday: कभी ऐसे दिखते थे पवन सिंह, अब लोग एक्टर को कहते हैं भोजपुरी फिल्मों का Salman Khan

इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस

 

PREV

Recommended Stories

आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल
रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया