
मुंबई। दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने पिछले साल 14 मई, 2021 को प्री-मैच्योर बेबी को जन्म दिया था। बेटे अव्यान (avyaan) की हालत ठीक न होने के कारण उसे लंबे समय तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। हालांकि, अब अव्यान 8 महीने के हो चुके हैं और पूरी तरह से ठीक हैं। हाल ही में दीया मिर्जा ने बेटे अव्यान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खेलते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान अव्यान व्हाइट कलर की ड्रेस में खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
दीया मिर्जा (Dia Mirza) का लाडले अव्यान चटाई पर लेटे खिलौनों के साथ खेलते दिख रहे हैं। नजर आ रहे हैं। इसी बीच नन्हें अव्यान जैसे ही अपने हाथ से खिलौने को उठाते हैं तो उनकी एक झलक दिखती है, जिसमें वो हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दीया मिर्जा ने लिखा- प्ले टाइम विद @shumeetoys. बता दें कि दीया मिर्जा ने 15 जुलाई, 2021 को इस बात की जानकारी शेयर की थी कि वे 2 महीने पहले यानी 14 मई को एक बेटे की मां बनी थीं। हालांकि, प्री-मैच्योर बेबी होने की वजह से दीया मिर्जा उसे कई दिनों तक गोद में नहीं ले पाई थीं।
प्रेग्नेंसी में दीया को हुआ था बैक्टीरियल इन्फेक्शन :
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था ऐसे में इमरजेंसी सी-सेक्शन द्वारा उनके बेटे का समय से पहले ही जन्म हो गया था। बेटे के ठीक होने और उसे घर लाने के बाद दीया मिर्जा ने लिखा था- हमारी कहानी अभी शुरू हुई है अव्यान 15.09.2021। हम कई लोगों के बहुत ज्यादा आभारी हैं, जिन्होंने 4 महीनों तक अव्यान की बहुत अच्छी देखभाल की। आप सभी से मिले प्यार और देखभाल के लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे।
दूसरी शादी के बाद ही दीया ने की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा :
बता दें कि दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 15 फरवरी, 2021 को वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी की थी और कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद लोग दीया पर उंगली उठाते हुए कहने लगे कि उन्होंने प्रेग्नेंसी को छुपाने के लिए शादी की है। दीया मिर्जा की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया। दीया मिर्जा और साहिल संघा की शादी टूटने की आखिर क्या वजह रही इसको लेकर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।
ये भी पढ़ें :
Bipasha Basu Birthday: 6 साल से नहीं मिली फिल्म, फिर भी पति से इतने गुना अमीर हैं बिपाशा, यूं करती हैं कमाई
इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।