- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी
Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी
मुंबई। फिल्म 'गोलमाल' (1979) में काम कर चुकी एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) 65 साल की हो गई हैं। 6 जनवरी, 1957 को राजस्थान में पैदा हुईं बिंदिया ने करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म 'जीवन ज्योति' से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान गोलमान में निभाए गए उर्मि के किरदार से मिली। बिंदिया ने करियर के बीच में ही महज 23 साल की उम्र में एक्टर विनोद मेहरा से शादी कर ली थी। हालांकि, विनोद मेहरा के साथ उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और 4 साल बाद 1984 में दोनों का तलाक हो गया था। तलाकशुदा बिंदिया ने इनसे रचाई थी दूसरी शादी..
/ Updated: Jan 06 2022, 06:15 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
विनोद मेहरा से अलग होने के बाद बिंदिया गोस्वामी ने दूसरी शादी मशहूर डायरेक्टर जेपी दत्ता से की। जेपी दत्ता उम्र में बिंदिया से 12 साल बड़े हैं। बॉर्डर, गुलामी, यतीम, बंटवारा और LOC करगिल जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर जेपी दत्ता और बिंदिया की पहली मुलाकात 1976 में फिल्म सरहद के सेट पर हुई थी।
विनोद मेहरा से तलाक लेने के बाद 1985 में बिंदिया ने जयपुर में जेपी दत्ता से दूसरी शादी कर ली। चूंकि जेपी दत्ता उम्र में बिंदिया से काफी बड़े थे। इसलिए एक्ट्रेस का परिवार इस शादी के खिलाफ था। लेकिन बिंदिया ने घरवालों से बगावत की और दत्ता साहब का हाथ थाम लिया।
1985 में दोनों ने घर से भागकर शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही बिंदिया ने एक्टिंग छोड़ दी और अपनी फैमिली में बिजी हो गईं। शादी के बाद बिंदिया भले ही फिल्मों में एक्टिंग से दूर हो गईं, लेकिन जेपी दत्ता ने बिंदिया को फिल्म सेट का हिस्सा बनाए रखा।
बेहद कम लोग जानते हैं कि बिंदिया गोस्वामी ने बॉर्डर, रिफ्यूजी, LOC करगिल, उमराव जान जैसी फिल्मों में फीमेल स्टार्स के कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं। बिंदिया गोस्वामी और जेपी दत्ता की दो बेटियां निधि और सिद्धि हैं। निधि की शादी इसी साल 7 मार्च को डायरेक्टर बिनॉय गांधी के साथ जयपुर में हुई थी।
जेपी दत्ता ने भी बिंदिया गोस्वामी को जयपुर में ही प्रपोज किया था। जेपी ने जिस लोकेशन और जिस पेड़ के नीचे शादी की थी, निधि ने भी बिनॉय के साथ उसी जगह बल्कि उसी पेड़ के नीचे 7 फेरे लिए थे।
बिंदिया गोस्वामी ने पति जेपी दत्ता को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि 'वो दोनों बिल्कुल एक-दूसरे के विपरीत हैं। बिंदिया के मुताबिक, जेपी मुश्किल से बात करते हैं और मैं हर वक्त बोलती रहती हूं। बता दें कि जेपी दत्ता बेहद इंट्रोवर्ट शख्स हैं।
इतना ही नहीं बिंदिया ने पति के रोमांस को लेकर कहा था कि वो बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं, जबकि मुझे बाहर जाना, घूमना, एक्सप्लोर करना पसंद है। वहीं, जेपी को घर पर ही बैठना ज्यादा अच्छा लगता है।
बिंदिया गोस्वामी आखिरी बार 1987 में आई फिल्म 'मेरा यार मेरा दुश्मन' में नजर आई थीं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। इनमें चोर पुलिस, मेहंदी, रेशमा, आमने सामने, सन्नाटा, बंदिश, शान, दादा, जानदार, गोलमाल, मुकाबला, प्रेम विवाह, कॉलेज गर्ल, खट्टा मीठा, राम कसम, जय विजय, मुक्ति, कर्म और जीवन ज्योति प्रमुख हैं।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी रैपर J Tash ने पहले गोली मारकर किया गर्लफ्रेंड का मर्डर फिर खुद को भी किया खत्म
दूसरी बार कोरोना वायरस की चपेट में आई Anita Raaj, खुद को किया घर में ही क्वारंटाइन
Deepika Padukone Birthday: तो इसलिए Ranbir Kapoor को गिफ्ट करना चाहती थी कंडोम, खुद बताई थी वजह