सार
अमेरिकी के रैपर जे स्टैश ने अपनी 27 साल की गर्लफ्रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के दौरान रैपर की गर्लफ्रेंड के 3 बच्चों वहां मौजूद थे। गर्लफ्रेंड को मारने के बाद रैपर ने खुद को भी मार डाला।
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों कापी कुछ देखने और सुनने को मिल रहा है। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस एक फिर अपने पैर पसार रहा है। इस वायरस ने कई सेलेब्स की अपनी चटेप में ले लिया है। इसी बीच एक और बुरी खबर सुनने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी रैपर जे स्टैश (J Tash) ने अपनी 27 साल की गर्लफ्रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस हादसे के दौरान रैपर की गर्लफ्रेंड के तीनों बच्चों घटना स्थल पर मौजूद थे। इतना ही नहीं गर्लफ्रेंड को मारने के बाद रैपर ने खुद को भी मार डाला। लॉस एंजेलिस पुलिस की मानें तो ये घटना नए साल के दिन की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टेंपल सिटी में पेंटलैंड स्ट्रीट के एक घर में नए साल के दिन ये घटना घटी।
बच्चे ने दी थी पुलिस को जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के हिसाब से महिला के तीनों बच्चों में से एक ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी थी। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो तीनों बच्चे काफी डरे और सहमे हुए थे। द डेली न्यूज की रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद हम जैसे ही वे वहां पहुंचे तो बच्चों दौड़कर उनसे सिक्युरिटी की मांग की। बताया जा रहा है कि महिला तीनों बच्चों के साथ एक फ्लैट में रहती थी।
टीवी स्टार इगोर बोगडानॉफ का निधन
फ्रांसीसी टीवी स्टार इगोर बोगडानॉफ (Igor Bogdanoff) का 72 की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन उनके जुड़वां भाई ग्रिचका (Grichka) के निधन के छह दिन बाद हुआ। खबरों की मानें तो दोनों भाई कोरोना से पीड़ित थे। इतना ही नहीं दोनों भाइयों ने COVID-19 का टीका नहीं लगवाया था। बता दें कि ग्रिचका की मौत जहां 28 दिसंबर को हुई वहीं, इगोर का निधन 3 जनवरी को हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो इगोर और ग्रिचका दोनों ने COVID-19 का टीका नहीं लगवाया था। उनके एक दोस्त ने बताया कि उन्हें लगा कि उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल उनकी रक्षा करेगी। उनके पारिवारिक मित्र पियरे-जीन चालेनकॉन ने कहा कि उन्हें अस्पताल भी काफी देर से ले जाया गया क्योंकि उन्हें लगा कि ये सिर्फ फ्लू है।
ये भी पढ़ें
Deepika Padukone Birthday: तो इसलिए Ranbir Kapoor को गिफ्ट करना चाहती थी कंडोम, खुद बताई थी वजह