तो इसलिए Kangana Ranaut की 'धाकड़' को कहा जा रहा बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म, जानें क्या है वजह

Published : Aug 25, 2021, 03:46 PM IST
तो इसलिए Kangana Ranaut की 'धाकड़' को कहा जा रहा बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म, जानें क्या है वजह

सार

कंगना रनोट इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म धाकड़ को बॉलीवुड की अबतक की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है, जिसमें लीड रोल में कोई एक्ट्रेस हैं। फिल्म में कंगना ने कई एक्शन सीन्स किए हैं।

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले वे अपनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। अब वे अपनी फिल्म धाकड़  (Dhaakad) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को बॉलीवुड की अबतक की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है, जिसमें लीड रोल में कोई एक्ट्रेस हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ज्यादातर एक्शन सीन्स बेल्जियम में शूट किए गए हैं। इसके लिए कंगना ने टॉप स्टंट एक्सपर्ट और एक्शन कोरियोग्राफर के साथ काम किया है। फिल्म का बजट फिलहाल 70-80 करोड़ बताया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि ये बढ़ भी सकता है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में खत्म कर कंगना मुंबई लौट आई थी। फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई है।


शुरू की तेजस की शूटिंग
कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस की शूटिंग में बिजी है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एयरफोर्स की ड्रेस पहने फोटो शेयर की थी। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने बताया था कि तेजस की शूटिंग भी शुरू हो गई है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- नई फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं, इस फिल्म में पायलट के रोल को लेकर भी बेहद एक्साइटेड हूं। 


10 सितंबर को रिलीज होगी थलाइवी
कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। कंगना ने खुद अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर बताया कि फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना के साथ अरविंद स्वामी लीड रोल में है। यह फिल्म लीजेंड एक्ट्रेस और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर आधारित है। इसके अलावा वे टीकू वेड्स शेरू, इमली जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। फिल्म टीकू वेड्स शेरू 2022 में रिलीज होगी वहीं बाकी फिल्में इसी साल रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्मों में वे एक्शन सीन्स भी करती नजर आएंगी।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में दिखीं ये 7 खूबसूरत हीरोइन, हीरो-विलेन के बीच इनपर नहीं गया किसी का ध्यान
इन 5 बॉलीवुड कपल्स के लिए मनहूस रहा 2025, लिस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका