इस पॉलिटिशियन के रोल में एक्ट्रेस को पहचानना हुआ मुश्किल, सामने आया फर्स्ट लुक

जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में तमिल सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की भूमिका अरविंद स्वामी निभाएंगे। खबरों की मानें तो एमजीआर और जयललिता ने 28 हिट फिल्मों में साथ काम किया था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2019 10:53 AM IST

मुंबई. कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में रहती थीं लेकिन इस बार वो किसी बयान के चलते चर्चा में नहीं हैं बल्कि अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' जयललिता की बायोपिक को लेकर छाई हुई हैं। अभी हाल ही में फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आया है और इस लुक को कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।  

रंगोली ने फोटो शेयर कर कही ये बात

रंगोली ने पर्सनल ट्विटर अकाउंट पर कंगना की जयललिता के लुक में फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन भी लिखा, 'इस लेजेंड को सभी जानते हैं लेकिन इनकी कहानी अभी बताना बाकी है। कंगना रनौत इनकी कहानी को थलाइवी के रूप में प्रस्तुत कर रही हैं। इसे विजय बना रहे हैं। मूवी 26 जून, 2020 को सिनेमाघरों में देखने के लिए मिलेगी।' वहीं अगर बात की जाए फोटो की तो इसमें कंगना जयललिता के लुक में विकट्री का निशान बनाए हुए दिखाई दे रही हैं। 

 

मोशन पिक्चर का वीडियो भी किया गया है शेयर

फोटो के साथ ही यूट्यूब पर जयललिता की बायोपिक से कंगना के मोशन पिक्चर का वीडियो भी शेयर की गई है। इसमें जयललिता जब एक्ट्रेस थीं और कैसी दिखती थीं। वहीं किरदार कंगना रनौत अदा करती हुई दिखाई दे रही हैं। बहरहाल, फिल्म का डायरेक्शन जाने-माने डायरेक्टर ए.एल विजय कर रहे हैं। इस फिल्म का तमिल में नाम 'थलाइवी' और हिंदी में 'जया' रखा गया है।

जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में तमिल सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की भूमिका अरविंद स्वामी निभाएंगे। खबरों की मानें तो एमजीआर और जयललिता ने 28 हिट फिल्मों में साथ काम किया था। इस फिल्म को विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। ये फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज होगी।

Share this article
click me!