'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

Published : May 13, 2022, 06:07 PM ISTUpdated : May 13, 2022, 06:21 PM IST
'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

सार

कुछ दिनों पहले कंगना रनोट इस बात को लेकर अपसेट थीं कि अर्पिता खान की ईद पार्टी में उनके सामने उनकी फिल्म 'धाकड़' की  तारीफ़ करने के बावजूद पब्लिक में बोलने से सब बच रहे हैं। लेकिन अब जब उन्हें सलमान खान की शुभकामनाएं मिलीं तो वे इमोशनल हो गईं। 

मुंबई. कंगना रनोट (kangana Ranaut) ने उनकी फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) की टीम को शुभकामनाएं देने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show) के प्रोड्यूसर और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का शुक्रिया अदा किया है। दरअसल, सलमान खान ने कंगना रनोट, अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और सोहेल मकलाई को टैग करते हुए गुरुवार शाम ट्विटर पर लिखा था, "धाकड़ की टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

शुक्रिया मेरे दबंग हीरो : कंगना

कंगना ने सलमान के ट्वीट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट में लिखा है, "शुक्रिया मेरे दबंग हीरो, हार्ट ऑफ़ गोल्ड। मैं अब कभी नहीं कहूंगी कि मैं इंडस्ट्री में अकेली हूं। 'धाकड़' की पूरी टीम की और से शुक्रिया।"

दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में कंगना रनोट ने दावा किया था कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में मौजूद सभी लोगों ने 'धाकड़' की ख़ूब तारीफ़ की थी। लेकिन बाहर पब्लिक में बोलने से सभी बच रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

कपिल शर्मा की कर दी जमकर खिंचाई

इस बीच 'धाकड़' के प्रमोशन के लिए कंगना सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस शो 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की जमकर खिंचाई की। दरअसल, कंगना कपिल के वेट लॉस की तारीफ़ कर रही थीं। लेकिन उन्होंने यह मजाकिया लहजे में की। कंगना ने डांस करते हुए शो में एंट्री ली और कुछ स्टेप्स में कपिल ने भी उनका साथ दिया। इसके बाद कपिल ने कंगना की तारीफ़ करते हुए कहा, "बहुत ख़ूबसूरत लग रही हो।" लेकिन कंगना ने बात काटते हुए उनकी तारीफ़ करते हुए मजाक-मजाक में उनकी खिंचाई कर दी।

कंगना ने कपिल से कहा, "वेट लूज कर लिया। पिछली बार जब मैं आई थी तो आप चार महीने से थे।" यह सुनकर सब हंस पड़े। कपिल बोले, "मैं पापा बनने वाला था तब।" इसके बाद कंगना ने अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) को संबोधित करते हुए कहा, "पिछली बार इन्होंने आपका बड़ा मजाक उड़ाया था तो आज हम इनकी खिंचाई करेंगे।" यह सुनकर कपिल ने हंसते हुए कंगना से कहा, "दुनिया में छोड़ना मत किसी को, सबकी खिंचाई ही करते रहना।"

शो में छिड़ी नेपटिज्म पर बात

शो में जब चन्दन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती की एंट्री होती है तो कपिल कंगना को नेपोटिज्म की याद दिलाते हैं। वे कहते हैं, "एक मेरा स्कूल से दोस्त है और दूसरी को भी मैं 15 साल से जानता हूं। नेपोटिज्म हो रहा है कंगना।" फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना डायरेक्टर रजनीश घई, को-एक्टर अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता के साथ पहुंची थीं। लाफ्टर से भरपूर ये स्पेशल एपिसोड शनिवार-रविवार को टेलीकास्ट होगा।

20 मई को रिलीज होगी 'धाकड़'

बात 'धाकड़' की करें तो यह भारतीय सिनेमा की पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म बताई जा रही है। कंगना इस फिल्म में एजेंट अग्नि नाम का किरदार निभा रही हैं, जिसे अंतर्राष्ट्रीय मानव और हथियार तस्करी में सक्रिय गिरोह का खात्मा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 20 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का क्लैश अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' से होगा, जिसमें कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।

और पढ़ें...

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

कमल हासन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज, फिल्म 'विक्रम' के पहले गाने पर लगा केंद्र सरकार का मजाक उड़ाने का आरोप

4 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे कमल हासन , उनकी एक्शन थ्रिलर विक्रम के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने

सलमान खान के परिवार में एक और तलाक, सोहल खान और उनकी पत्नी ने 24 साल का रिश्ता ख़त्म करने लगाई तलाक की अर्जी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी