
मुंबई. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने जिस तरह से बॉक्सऑफिस पर झंडे गाढ़े वो वाकई किसी आश्चर्य से कम नहीं है। आपको बता दें कि इस फिल्म में बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। अब फिल्म ओटीटी फ्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हो गई है। इतना ही नहीं इस फिल्म को इंडियन साइन लैंग्वेज के साथ रिलीज किया गया है। खबरों की मानें तो 15 करोड़ के बजय में बनी इस फिल्म ने 339.78 करोड़ रुपए की कमाई कर अच्छी-अच्छी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), अनुपम खेर (Anupam Kher), दर्शन कुमार (Darshan Kumar) और पल्लवी जोशी लीड (Pallavi Joshi) रोल में है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हुए फिल्म
आपको बता दें कि अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती ये फिल्म द कश्मीर फाइल्स आज यानी 13 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की गई। इस फिल्म को हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया। खास बात ये रही कि फिल्म को इंडियन लाइन लैग्वेंज भी स्ट्रीम किया गया ताकि वे लोग भी इसे देख सके जो सुन नहीं सकते है। और इस नेक काम की शुरुआत जी5 ने की है और अपने आप ये रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है। बता दें कि हाल ही में इंडियन साइन लैंग्वेज में फिल्म द कश्मीर फाइल्स की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। खबरों की मानें तो इस फिल्म को देखने आए करीब 500 लोग ऐसे थे जो सुन नहीं सकते थे और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को अब इंडियन साइन लैग्वेंज में रिलीज किया गया है। बता दें कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पत्नी पल्लवी जोशी के साथ पहुंचे थे।
कश्मीरी पंडितों पर आ रही एक और फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद अब एक और फिल्म कश्मीरी पंडितों पर आ रही है। इस फिल्म का नाम है द हिंदू ब्वॉय। डायरेक्टर शाहनवाज इकबाल की इस फिल्म में टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा लीड रोल प्ले कर रहे है। बता दें कि जहां फिल्म द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों का नरसंहार दिखाया गया था वहीं इस फिल्म में वहां के आज के हालातों को बयां किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर तो रिलीज हो चुका है, अब फिल्म की रिलीज का इंतजार है।
Aashram Season 3 Trailer: क्या खुलेगा बदनाम दरवाजे के पीछे का राज या होगा बाबा निराला का राज
परफेक्ट टोन बॉडी के लिए ये काम करती है सनी लियोनी, 41 की उम्र में भी है इतनी फिट, Fitness Secret
10 PHOTOS में देखें सनी लियोनी का हॉट और बोल्ड अंदाज, हर अदा बढ़ा सकती है आपके दिल की धड़कन
नेहा कक्कड़ ने पति संग शेयर किया बेडरूम वीडियो, चुपके से रोहनप्रीत सिंह के साथ ये काम करती आई नजर
फिर खुल रहे है बदनाम 'आश्रम' के दरवाजे, इस दिन आएगा बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज का ट्रेलर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।