कंगना रनोट ने भाई-बहन और दो कजिन को गिफ्ट किए करोड़ों के घर, इस शहर में एक साथ खरीदे 4 फ्लैट

Published : Feb 02, 2021, 03:32 PM IST
कंगना रनोट ने भाई-बहन और दो कजिन को गिफ्ट किए करोड़ों के घर, इस शहर में एक साथ खरीदे 4 फ्लैट

सार

पिछले कुछ महीनों से अपने किसी न किसी बयान की वजह से चर्चा में रहीं कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अपने भाई अक्षत, बहन रंगोली चंदेल और दो कजिन को चंडीगढ़ में फ्लैट गिफ्ट किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना ने अपने भाई-बहनों के लिए एक साथ 4 फ्लैट खरीदे हैं। इन आलीशान फ्लैट्स की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। 

मुंबई। पिछले कुछ महीनों से अपने किसी न किसी बयान की वजह से चर्चा में रहीं कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अपने भाई अक्षत, बहन रंगोली चंदेल और दो कजिन को चंडीगढ़ में फ्लैट गिफ्ट किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना ने अपने भाई-बहनों के लिए एक साथ 4 फ्लैट खरीदे हैं। इन आलीशान फ्लैट्स की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ने चंडीगढ़ के पॉश इलाके में ये फ्लैट्स खरीदे हैं। यह प्रॉपर्टी चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नजदीक है और यह काफी महंगा इलाका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहाड़ों के लोग हमेशा चंडीगढ़ में घर खरीदने के सपना देखते हैं और कंगना ने ऐसा करके अपने भाई-बहनों का सपना पूरा कर दिया है। 

वहीं कंगना ने भी इस बात को साफ कर दिया है कि उन्होंने ये फ्लैट्स खरीदे हैं। कंगना ने लिखा- मैं लोगों को प्रोत्साहित करना चाहती हूं कि वे अपना पैसा फैमिली के साथ शेयर करें। ध्यान रखें खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। वो खूबसूरत लग्जरी अपार्टमेंट हैं और फिलहाल उनका कंस्ट्रक्शन चल रहा है। 2023 में रेडी हो जाएंगे। मैं सौभाग्यशाली हूं कि फैमिली के लिए यह कर सकी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना फिलहाल मध्य प्रदेश में अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। इसमें कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का रोल निभा रही हैं। इसके बाद वो 'तेजस' में काम करेंगी। कंगना अब तक 'अपराजित अयोध्या', 'मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' और कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर भी फिल्म बनाने वाली हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss