बहन के सपोर्ट में आईं कंगना तो ऋतिक की साली ने साधा निशाना, बोली किसी समुदाय के प्रति नफरत गलत

Published : Apr 19, 2020, 08:54 AM IST
बहन के सपोर्ट में आईं कंगना तो ऋतिक की साली ने साधा निशाना, बोली किसी समुदाय के प्रति नफरत गलत

सार

रंगोली चंदेल का जब से ट्विटर अकाउंट संस्पेंड कर दिया गया है, तब सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस तेज हो गई है। इस पर बहन का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर कंगना रनोट ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने ट्विटर को बंद करने की बात की थी और रंगोली का बचाव भी किया था।

मुंबई. रंगोली चंदेल का जब से ट्विटर अकाउंट संस्पेंड कर दिया गया है, तब सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस तेज हो गई है। इस पर बहन का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर कंगना रनोट ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने ट्विटर को बंद करने की बात की थी और रंगोली का बचाव भी किया था। ऐसे में ऋतिक रोशन की साली फराह खान अली ने बिना वक्त गंवाए कंगना के वीडियो पर अपना रिएक्शन के साथ-साथ रंगोली को नसीहत भी दी है।  

फराह ने कही ये बात 

फराह खान अली ने कंगना के लिए ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट लिखकर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट के जरिए रंगोली को और ज्यादा जिम्मेदार होने की हिदायत दे दी है। वो लिखती हैं कि रंगोली ने अपने ट्वीट में नाजी शब्द का प्रयोग किया था। उन्होंने मुल्ला और सेकुलर मीडिया को गोली मारने की बात कही थी। अब मेरी रंगोली से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। वो एक एसिड अटैक पीड़िता हैं और अपने आप को एक समाजिक कार्यकर्ता भी बताती हैं। ऐसे में उन्हें अपने ट्वीट के प्रति ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। किसी एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाना गलत है। इसके साथ ही फराह ने उम्मीद जताई कि उन्हें उनकी गलती का एहसास होगा।

 

 

कंगना ने किया बहन का बचाव

बता दें, कंगना रनोट ने एक वीडियो के जरिए ना सिर्फ इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी बल्कि लोगों के सामने अपनी बहन को निर्दोष भी बताया था। कंगना ने वीडियो में कहा था कि उनकी बहन ने किसी भी विशेष समुदाय के खिलाफ कोई नफरत नहीं फैलाई है। कंगना ने इस बात पर भी जोर दिया था कि रंगोली ने अपने ट्वीट में कहीं भी मुस्लिम नरसंहार की बात नहीं की है। कंगना ने सरकार से ट्विटर को बंद करने की मांग भी की थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

ऋतिक रोशन 60 मिनट वर्कआउट-परफेक्ट डाइट+एक खास फॉर्मूला अपना रहते हैं फिट
Ikkis Box Office Collection Day 9: धर्मेंद्र की फिल्म पड़ी सुस्त, देखें हर दिन की कमाई