
मुंबई. बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और करण जौहर के बीच की तकरार आज की नहीं बल्कि सालों पुरानी है। कंगना को जब भी मौका मिलता है वो करण पर जुबानी वार करने से नहीं चूकती है। वहीं केजो कम ही अदाकारा पर तंज कसते हैं। एक बार फिर से 'पंगा गर्ल' ने मशहूर निर्माता-निर्देशक पर वार किया है, लेकिन डायरेक्ट निशाना ना साध कर इशारों में शब्दों के बाण छोड़े हैं।
दरअसल, कंगना रनौत इन दिनों रिएलिटी शो लॉकअप (Lock upp) को होस्ट करती दिख रही है। शो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। अदाकारा के इस शो ने 200 मिलियन व्यूज को पार कर लिया है। इस खुशी को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,'जैसे ही लॉकअप के 200 मिलियन व्यूज हुए…सारी चंगू-मंगू सेना/क्रूएला की मीडिया/साथ में उनके पापा जो छिप-छिप के रोने वाले हैं। इतने पापड़ बेलने के बाद भी देखो 200 मिलियन और अभी आगे-आगे देखो होता है क्या… तेरे रोने के दिन आ गए पापा जो।’
कंगना ने करण पर नेपोटिज्म बढ़ाने का आरोप लगाया
उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से करण जौहर (Karan Johar) पर वार करते हुए ये बात लिखी। अब इस पर करण जौहर क्या प्रतिक्रिया देते हैं उस पर सबकी निगाहें होंगी। बता दें कि 'कॉफी विद करण' शो में कंगना ने करण पर नेपोटिज्म को लेकर वार किया था। उन्होंने कहा था कि करण भाई-भतीजावाद का ध्वजवाहक है। इसके बाद से ही दोनों के बीच टकराव चल रहा है।
कंगना ने करण को भू माफिया का खिताब भी दिया
कंगना रनौत ने करण जौहर को मूवी माफिया भी कहा था। उन्होंने कहा था कि लोगों का करियर का बर्बाद कर के खुद आराम से घूम रहे हैं। उन्होंने एक बार सरकार से करण जौहर से पद्मश्री वापस लेने की भी मांग की थी। इसके अलावा भी वो कई बार करण पर हमला बोल चुकी हैं।
और पढ़ें:
खेसारी की हीरोइन NEHA MALIK ने दिखाया किलर लुक्स, थाई हाई स्लिट गाउन में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर
इस एक्ट्रेस ने खेसारी लाल का दिया जबरदस्त Kiss जब एक्टर ने बचाई उनकी इज्जत, देखें Video
साउथ के फेमस एक्टर जगदीश की पत्नी डॉ रेमा का निधन, इस खतरनाक बीमारी से रही थी जूझ
ईरान की जेल में मंदाना करीमी लगा चुकी हैं चक्कर, इस वजह से 85 कोड़े खाने से बची थी अदाकारा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।