सार

 प्रसिद्ध अभिनेता जगदीश की पत्नी पी रेमा का शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया। परिवार ने यह जानकारी दी। रेमा एक दुर्लभ बीमारी से पिछले कुछ वक्त से जूझ रही थी। जिसकी वजह से वो वक्त से पहले अपने काम से रिटायरमेंट ले ली थीं। 

मुंबई. मोलीवुड के फेमस अभिनेता जगदीश ( Jagadish ) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनसे उनके जीवन संगिनी  का हाथ छूट गया है। डॉ पी रेमा 61 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। शुक्रवार सुबह तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया। रेमा तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग की पूर्व प्रमुख थीं। उनके जाने से एक्टर पूरी तरह टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि रेमा गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारी से पीड़ित थी। जिसकी वजह से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।

 रेमा गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारी से पीड़ित थी। जिसकी वजह से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। जगदीश और रेमा की दो बेटियां रम्या और सौम्या हैं। पी रेमा का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे थाइकौड शांति कवदम में किया जाएगा।एक फेमस एक्टर की वाइफ होने के बावजूद रेमा को सार्वजनिक लाइफ जीना पसंद नहीं था। वो खुद को मीडिया से दूर रखना पसंद करती थीं। एक इंटरव्यू में अभिनेता ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें निजी जीवन पसंद हैं। 

रेमा के दोनों बेटियां हैं सेटल 

वहीं, एक फोरेंसिक विशेषज्ञ के रूप में डॉ. पी रेमा केरल में कई प्रसिद्ध आपराधिक मामलों की जांच में शामिल थे। रेमा की बेटी रम्या जगदीश नागरकोइल मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं और दूसरी बेटी सौम्या जगदीश मनोचिकित्सक के रूप में काम करती हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी हैं। 

कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं जगदीश

एक्टर जगदीश ने बताया कि रेमा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं वो शांति से इस दुनिया को छोड़कर चली गई। जगदीश फिल्मों में कॉमेडी किरदार में ज्यादा नजर आते हैं। उन्होंने 'मुथरमकुन्नू पीओ', 'माझा पेयुनु मदालम कोट्टुन्नू', 'हरिहर नगर', 'गॉडफादर' जैसी कई फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। वहीं अभिनेता ने  'पाडा' और 'द प्रीस्ट' सहित कुछ हालिया मलयालम फिल्मों में गंभीर भूमिका भी निभाई है। 

और पढ़ें:

ईरान की जेल में मंदाना करीमी लगा चुकी हैं चक्कर, इस वजह से 85 कोड़े खाने से बची थी अदाकारा

प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक नहीं रखा बेटी का नाम, नानी मधु भी इस वजह से नहीं देख पाई नातिन का चेहरा

बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम का Attack, जानें'सुपर सोल्जर'बनने की कहानी