
मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वो जल्द ही रियलिटी शो लॉकअप (LockUpp) में नजर आने वाली हैं। इसी बीच, कंगना ने एक बार फिर हिजाब विवाद (Hijab Row) को लेकर अपनी बात रखी है। कंगना ने कहा कि हिजाब से कहीं ज्यादा जरूरी किताब है। स्कूल में न तो 'जय माता दी' का गमछा चल सकता है और न ही बुर्का। यूनिफॉर्म का सम्मान बेहद जरूरी है। इतना ही नहीं, कंगना ने ये भी कहा कि स्कूलों में किसी भी तरह के धार्मिक प्रतीकों को प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए।
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने कहा कि हिजाब (Hijab) से ऊपर किताब है। स्कूल का एक ड्रेस कोड होता है और हर किसी को उसका पालन करना चाहिए। जब आप स्कूल जाते हैं तो इसका मतलब ही यही है कि वहां हमें यूनिफॉर्म में जाना है, ताकि हर बच्चा एक-सा हो और उनमें कोई भेदभाव न रहे। स्कूल के ड्रेस कोड की सभी को इज्जत करनी चाहिए। स्कूल में किसी भी तरह के धार्मिक चिह्न को प्रमोट नहीं करना चाहिए। जब एक यूनिफॉर्म दी जाती है तो उसमें गरीब-अमीर, हिंदू-मुस्लिम सब घुलमिल जाते हैं।
बता दें कि इससे पहले कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर ईरान में 'बुर्का से बिकिनी' वाली फोटो शेयर कर लिखा था कि अगर दम है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ। कंगना की इस पोस्ट पर जावेद अख्तर की पत्नी और एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उनसे पूछा था- शायद कंगना को पता नहीं है कि अफगानिस्तान और हिंदुस्तान में बहुत फर्क है?
लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज जरूरी :
वहीं कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने एक चैनल से बातचीत में शबाना आजमी (Shabana Azmi) की बात का जवाब देते हुए कहा- हिंदुस्तान और अफगानिस्तान में फर्क है। लेकिन वो (शबाना आजमी) ये कहना चाह रही हैं कि हिंदुस्तान अब एक लोकतांत्रिक देश है। लेकिन 70-80 साल पहले हिंदुस्तान लोकतांत्रिक नहीं था। और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि इसके बाद भी 70 साल बाद हिंदुस्तान लोकतांत्रिक रहे। इसकी रक्षा करनी पड़ती है। इसके लिए आवाज उठानी पड़ती है।
ये भी पढ़ें :
Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज
Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ
पापा को बर्थडे विश करने पहुंची Kareena Kapoor का दिखा कातिलाना अंदाज, Neetu Singh भी नजर आई बिंदास
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।