महाराष्ट्र सरकार से विवाद ने कंगना रनोट को दिलाई ऋतिक रोशन की याद, बताया भली आत्मा

कंगना रनोट को बीते दिनों ही खुशखबरी मिली है कि बीएमसी ने उनका ऑफिस तोड़ दिया था। इस केस का फैसला कंगना के पक्ष में आया है। इब इस मामले में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का रिएक्शन आया है। कंगना को 'नटी' और 'दो टके की' कहा।

मुंबई. कंगना रनोट को बीते दिनों ही खुशखबरी मिली है कि बीएमसी ने उनका ऑफिस तोड़ दिया था। इस केस का फैसला कंगना के पक्ष में आया है। इब इस मामले में मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का रिएक्शन आया है। कंगना को 'नटी' और 'दो टके की' कहा। इस पर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन आया है। कंगना ने ट्वीट किया है कि महाराष्ट्र सरकार के आगे आदित्य पंचोली और रितिक रोशन अच्छे लोग लगने लगे हैं। कंगना को भले लगने लगे आदित्य पंचोली...

कंगना ने ट्वीट किया है और उसमें उन्होंने लिखा, 'मैंने कुछ महीनों में महाराष्ट्र सरकार से इतने लीगल केस, गालियां, बेइज्जती झेली हैं कि बॉलीवुड माफिया, आदित्य पंचोली और रितिक रोशन जैसे लोग भले लगने लगे... पता नहीं मुझमें ऐसा क्या है, जो लोगों को इतना परेशान कर देता है।'

Latest Videos

 

मेयर ने कहा था '2 टके के लोग'

मेयर ने कंगना के लिए कहा था कि 'एक नटी जो हिमाचल में रहती है, जो हमारे मुंबई को पीओके कहती है। उसके खिलाफ शिकायत आती है। 2 टके के लोग कोर्ट को भी अखाड़ा बनाना चाहते हैं, ये गलत है। ये बदला नहीं है। जैसा उन्होंने काम किया सोशल मीडिया पर उनको कितना ट्रोल किया गया। हम कोर्ट की अवमानना नहीं करेंगे।'

यह भी पढ़ें: कभी शाहरुख करते थे शनाया, सुहाना और अनन्या की बेबीसिटिंग, पत्नी गौरी पार्टियों में रहती थीं बिजी

तय की जाएगी मुआवजे की राशि

बीते सिंतबर में बीएमसी ने कंगना रनोट के मुंबई स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण बताते हुए तोड़फोड़ की थी। कंगना ने बीएमसी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करके मुआवजे की मांग की थी। कोर्ट ने कंगना के पक्ष में फैसला दिया है और बीएमसी के एक्शन को गलत नीयत से उठाया गया कदम बताया है। कंगना ने 2 करोडड़ के मुआवजे की मांग की थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने वैल्युअर अपॉइंट किया है, जो मार्च तक मुआवजे की राशि तय करेगा।

यह भी पढ़ें: जब आमिर-करिश्मा के Kissing सीन की दिलीप कुमार ने भी की थी तारीफ, 3 दिन लगे थे शूट में

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport