कंगना रनोट का बड़ा दावा- जावेद अख्तर ने आत्महत्या के लिए उकसाया था, पढ़िए जज के सामने दिए बयान में क्या कहा?

Published : Jul 06, 2022, 12:09 PM IST
कंगना रनोट का बड़ा दावा- जावेद अख्तर ने आत्महत्या के लिए उकसाया था, पढ़िए जज के सामने दिए बयान में क्या कहा?

सार

गीतकार जावेद अख्तर द्वारा फाइल किए गए मानहानि केस में एक्ट्रेस कंगना रनोट ने पिछले दिनों कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान कंगना ने जावेद अख्तर पर उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने गीतकार जावेद अख्तर (Akhtar) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अख्तर पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। दरअसल, कंगना जावेद अख्तर द्वारा फाइल किए गए मानहानि केस की सुनवाई के लिए 4 जुलाई को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने जज साहब से अपील की कि बयान दर्ज कराते समय वे, उनकी बहन रंगोली चंदेल और उनके वकील ही कक्ष में मौजूद रहें।

कंगना ने अपने बयान में क्या कहा?

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, कंगना ने दावा किया कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से माफी नहीं मांगने के कारण जावेद अख्तर ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी थी। कंगना ने कक्ष में मौजूद अपनी बहन रंगोली चंदेल को अपनी गवाह बताया और कहा, "हमें धोखेबाज बनने में समय नहीं लगेगा, फिर यह पब्लिक में आ जाएगा कि आपका अफेयर ऋतिक रोशन से नहीं, बल्कि एक धोखेबाज से था तो आपका चेहरा काला हो जाएगा। जनता में आपकी इतनी बदनामी होगी कि आपके पास ख़ुदकुशी के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा। हमारे पास सबूत हैं, उनके पास सभी मंत्रालय हैं। माफ़ी मांग लो और खुद को बचा लो। अच्छे परिवार की लड़की शर्म से डूब जाएगी। अगर आपको अपना सम्मान बचाने में थोड़ी सी भी शर्म है तो जिद न करें।" 

नवम्बर 2020 में अख्तर ने दर्ज कराया था केस

जावेद अख्तर ने नवम्बर 2020 में कंगना रनोट के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड की एक तथाकथित सुसाइड गैंग के साथ उनका नाम घसीटकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। अख्तर ने यह दावा अभी किया था कि कंगना द्वारा ऋतिक रोशन मामले में उन पर लगाया गया धमकाने का आरोप निराधार है।

कंगना ने क्या कहा था इंटरव्यू में?

कंगना रनोट ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि जावेद अख्तर ने एक दिन उन्हें अपने घर बुलाकर धमकी दी थी कि राकेश रोशन और उनका परिवार काफी प्रतिष्ठत लोग हैं। इसलिए उन्हें उनसे माफ़ी मांग लेना चाहिए, नहीं तो उन्हें जेल में भी डलवाया जा सकता है।

और पढ़ें...

पंजाबी एक्ट्रेस ने निकाल दी 'लाल सिंह चड्ढा' में कमी, बता दिया कहां चूक गए आमिर खान

रणवीर सिंह की 8 लग्जरी कारें, कोई 3.10 करोड़ तो कोई 3.29 करोड़ की

Koffee With Karan 7 का पहला प्रोमो आउट, आलिया भट्ट ने सुहागरात तो रणवीर सिंह ने की SEX प्ले लिस्ट पर बात

जब शिल्पा शेट्टी के होंठों के पीछे पड़ गए थे अनिल कपूर, ऐसा कमेंट कर उड़ाया था जमकर मजाक

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 के बजट का खुलासा, 2026 की 6 सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्मों में एक ये भी
Dhurandhar Box Office: 'द राजा साब' भी नहीं रोक पाई 'धुरंधर' का तूफ़ान, 37वें दिन की इतनी कमाई