आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

Published : May 12, 2022, 12:10 PM IST
आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

सार

कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' 20 मई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त एक्ट्रेस के मुताबिक, असल जिंदगी में उन्होंने कभी लोगों की पिटाई नहीं की है। लेकिन उनके खिलाफ इस बात की अफवाह उड़ती रहती है।

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) इन दिनों अपकमिंग फील्म 'धाकड़' (Dhaakad) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में दिए गए एक हालिया इंटरव्यू के दौरान 35 साल की कंगना ने मजाकिया लहजे में अपनी शादी न हो पाने की वजह जाहिर की। उनके मुताबिक़, उनके खिलाफ लड़कों को पीटने की अफवाहों के कारण वे अब तक अनमैरिड हैं।

क्या असल जिंदगी में भी धाकड़ हैं कंगना?

'धाकड़' में कंगना एजेंट अग्नि के रूप में एक ऐसी महिला जासूस का किरदार निभा रही हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय मानव और हथियार तस्करी में लिप्त गिरोह का खात्मा करने के मिशन पर है। फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले सामने आया, जिसमें कंगना को विलेन्स की पिटाई करते देखा गया। हालिया इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म की तरह वे असल जिन्दगी में भी धाकड़ हैं? तो उन्होंने बताया कि रियल लाइफ में उन्होंने लोगों की पिटाई नहीं की है। 

कंगना ने आगे मजाकिया लहजे में कहा कि उनके खिलाफ अफवाह उड़ाई गई है कि उन्होंने लड़कों को पीटा है और यही वजह है कि वे शादी नहीं कर पा रही हैं। 

भारत की पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म

'धाकड़' को भारत की पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म बताया जा रहा है। रजनीश घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना रनोट के अलावा अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म का क्लैश कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'भूल भुलैया 2' से होगा, जिसे अनीस बज्मी से निर्देशित किया है।

कंगना रनोट के अन्य अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

'धाकड़' के बाद कंगना रनोट को सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी 'तेजस' में देखा जाएगा। इस फिल्म में वे एक एयरफोर्स पायलट का किरदार कर रही हैं, जो इसी साल अक्टूबर में रिलीज होनी है। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ़ दिद्दा', 'सीता' और पोलिटिकल ड्रामा 'इमरजेंसी' भी शामिल हैं।

और पढ़ें...

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

अमिताभ बच्चन ने शेयर कर डिलीट किया 'धाकड़' का ट्रेलर तो शॉक्ड कंगना रनोट बोली- उनपर किसका प्रेशर है

कपिल शर्मा से मिलने 1380 किमी. दूरी तय कर पहुंचा फैन, लेकिन स्टाफ ने नहीं मिलने दिया, कॉमेडियन ने मांगी माफ़ी

कृष्णा अभिषेक का खुलासा - पिता की तेरहवीं से पहले ही काम पर लौटना पड़ा था, शो के मेकर्स ने भेज दिया था बुलावा

गोविंदा के साथ रिश्ते को लेकर इमोशनल हुए कृष्णा अभिषेक, बोले- मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मामा के साथ खेलें

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी