
मुंबई. सिनेमाघरों में फिल्मों के क्लैश को लेकर कई बार बातें सामने रहती है। ज्यादातर स्टार्स कोशिश करते है इस क्लैश से बचा जाए, लेकिन कई बार स्थितियां ऐसी बन जाती है कि स्टार्स की फिल्मों का क्लैश देखने को मिलता है। एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल क्रिसमस पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। दोनों स्टार्स की फिल्में सर्कस (Film Cirkus) और गणपत (Film Ganpat) इसी साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बता दें कि दोनों ही फिल्मों में शानदार स्टारकास्ट है। मीडिया में चल ही रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और टाइगर ने लंबे से कोई हिट फिल्म नहीं दी है।
रोहित शेट्टी की सर्कस है मल्टीस्टारर
डायरेक्ट रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों को लेकर काफी फेमस रहते है। उनकी आखिरी फिल्म अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी रिलीज हुई थी। कोरोना महामारी के बाद रिलीज हुई ये ऐसी पहली फिल्म थी जिसने बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। फिल्म में कैटरीना कैफ लीड रोल में थी। अब रोहित शेट्टी सर्कस लेकर आ रहे है। बता दें कि फिल्म सर्कस में रणवीर सिंह पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे। सामने आ रही जानकारी की मानें तो ये फिल्म शेक्सपीयर के नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स की कहानी पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिज, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी सहित कई स्टार्स है। बता दें कि हाल ही में रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया था।
एक्शन से भरी है टाइगर श्रॉफ की गणपत
बात टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत की करें तो डायरेक्टर विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में है। ये एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है। बता दें कि हाल ही में टाइगर की फिल्म हीरोपंती 2 रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ तारा सुतारिया लीड रोल में थी। लेकिन फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुह गिरी। शुरुआती दौर में तो फिल्म ने अच्छी कमाई की लेकिन फिर यश की फिल्म केजीएफ 2 के आगे बाकी फिल्मों की तरह हीरोपंती 2 ने भी घुटने टेक दिए। बात टाइगर की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
20 साल की अवनीत कौर ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, सेक्सी फोटोशूट देख होश खो बैठे सभी, PHOTOS
अपनी बेटी को संभाल पहले.. चंकी पांडे के तंज पर बौखलाई फराह खान, यूं सबके सामने उड़ाई धज्जियां
समुंदर किनारे श्रिया सरन ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती आई नजर, PHOTOS
PHOTOS: पूजा बेदी से ज्यादा बोल्ड और सेक्सी है उनकी बेटी अलाया, लाडली वजह से मां ने भुगती थी 1 सजा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।