Dhaakad: 4 दिन में 2 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकी कंगना रनोट की फिल्म, हाल इतना बुरा कि शो कैंसिल करने पड़ रहे

कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल है कि दर्शक फिल्म देखने पहुंच ही नहीं रहे हैं। इसके चलते कई थिएटर्स ने सिर्फ चार दिन में फिल्म हटानी शुरू कर दी है।

rohan salodkar | Published : May 24, 2022 10:28 AM IST

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) को बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही निराशाजनक रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट्स की मानें तो 20 मई को कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) के साथ रिलीज यह फिल्म चार दिन में 2 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई है। फिल्म ने लगभग 1.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। आलम यह है कि दर्शकों के न पहुंचने के कारण इस फिल्म के शो तक रद्द करने पड़ रहे हैं। कई सिनेमाघरों ने तो फिल्म ही हटा दी है। जबकि 'भूल भुलैया 2' ने चार दिन में बंपर लगभग 66 करोड़ रुपए की कमाई की है।

कई थिएटर्स ने शो कम किए

Latest Videos

G7 मल्टीप्लेक्स और मराठा मंदिर, मुंबई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में बताया, "कई थिएटर्स ने शो कम कर दिए हैं। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया है। मैंने 'धाकड़' के लिए थिएटर बदल दिए हैं। क्योंकि शो कैंसिल हो रहे थे। मैंने फिल्म 900 सीट वाले थिएटर से हटाकर 300 सीट वाले जैमिनी थिएटर में शिफ्ट कर दी है। मैं 'KGF Chapter 2' को गैलेक्सी सिनेमा में वापस लाया हूं। क्योंकि यहां बहुत ही कम दर्शक आ रहे थे और शो कैंसिल हो रहे थे। मुझे फिल्म को यहां से हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा।"

पूरे करियर में सिर्फ 4 हिट फ़िल्मे

धाकड़ को कंगना रनोट के करियर की अब तक की सबसे डिजास्टर फिल्म बताया जा रहा है। हालांकि, हकीकत यह है कि पूरे करियर में लगभग 29 फ़िल्में कर चुकीं कंगना की सिर्फ 4 फ़िल्में (गैंगस्टर, राज : द मिस्त्री कंटीन्यू, क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स) ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। जबकि 5 (लाइफ इन अ मेट्रो, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनु, शूटआउट एट वडाला और मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी) का प्रदर्शन एवरेज रहा है। यानी कि 4 बार की नेशनल अवॉर्ड विजेता कंगना रनोट की लगभग 20 फ़िल्में ऐसी रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खींचने में असफल रही हैं। खास बात यह है कि इनमें से 5 फ़िल्में (मिले न मिले हम, रज्जो, आई लव एनवाय, थलाइवी (हिंदी वर्जन) और धाकड़)  ऐसी हैं, जो 2 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकीं।

कंगना रनोट की चार हिट फिल्मों का कलेक्शन...


1. गैंगस्टर 
डायरेक्टर :
अनुराग बसु
को-स्टार : इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा 
रिलीज डेट : 28 अप्रैल 20006
कलेक्शन : 12.67 करोड़ रुपए

2. राज : द मिस्ट्री कंटीन्यू
डायरेक्टर
: मोहित सूरी
को-स्टार : अध्ययन सुमन और इमरान हाशमी 
रिलीज डेट : 23 जनवरी 2009
कलेक्शन : 25.50 करोड़ रुपए


3.क्वीन
डायरेक्टर :
विकास बहल
को-स्टार : राजकुमार राव
रिलीज डेट : 7 मार्च 2014
कलेक्शन : 61 करोड़ रुपए

4. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
डायरेक्टर :
आनंद एल राय 
को-स्टार : आर. माधवन, जिमी शेरगिल और मोहम्मद जीशान अयूब
रिलीज डेट : 22 मई 2015
कलेक्शन :  150.80 करोड़ रुपए

और पढ़ें...

एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए तक लेने वाले अक्षय कुमार करेंगे फीस में कटौती, जानिए आखिर क्यों लिया ये फैसला?

सलमान खान ने अपने जीजा को दिखाया बाहर का रास्ता, इस वजह से कहा- बेहतर होगा मेरी फिल्म छोड़ दो

एक्स- बॉयफ्रेंड से फोन पर बात कर इमोशनल हुईं कियारा आडवाणी, फिर Kiss कर कपल ने दूर किए गिले-शिकवे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: प्रोड्यूसर का खुलासा- मुश्किल दौर में शो, इस एक्ट्रेस को कर सकते हैं रिप्लेस

शॉर्ट स्कर्ट और हाथ में गिलास, टीवी की सीता को इस हाल में देख भड़के लोग, बोले- ये आपका कौनसा अवतार?

PHOTOS : देर रात कान्स से लौटीं ऐश्वर्या राय, सुनसान एयरपोर्ट पर सहमी बेटी आराध्या तो ऐसे बढ़ाई हिम्मत

49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Sharda Sinha: अधूरी रह गई शारदा सिन्हा की यह इच्छा, जीते जी करना चाहती थीं ये काम
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत