सार
पिछले कुछ समय से मुश्किल दौर से गुज़र रहे कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स के लिए राहत की खबर है। प्रोड्यूसर असित मोदी की मानें तो शो से गायब दया भाभी का किरदार वापसी करने जा रहा है।
मुंबई. कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। शो में सबकी चहेती दया भाभी (Daya Bhabhi) का किरदार लगभग 5 साल तक इंतजार कराने के बाद वापस लौट रहा है। इसकी पुष्टि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी( Asit Modi) ने एक बातचीत में की।
मुश्किल दौर से गुज़र रहा शो
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, असित मोदी ने कहा है, "हमारे पास दया बेन के किरदार को वापस न लाने की कोई वजह नहीं है। लेकिन पिछले कुछ समय से हम मुश्किल दौर से गुजरे हैं। 2021-22 हम सभी के लिए बहुत मुश्किल फेज रहा है। लेकिन अब चीज़ें बेहतर हो रही हैं। 2022 में किसी भी अच्छे समय पर हम दया बेन का किरदार वापस लाने जा रहे हैं। दर्सक एक बार फिर जेठालाल और दया भाभी के एंटरटेनमेंट को देखेंगे।"
क्या दिशा वाकाणी ही बनेंगी दया?
जब असित मोदी से पूछा गया कि क्या दिशा वाकाणी (Disha Vakani) दया बेन के किरदार में ही लौटेंगी? तो उन्होंने कहा, "मुझे अभी तक पता नहीं कि दिशा दया बेन के रोल में ही लौटेंगी? दिशा जी से हमारे अच्छे संबंध हैं। हम परिवार की तरह हैं। लेकिन अब वे शादीशुदा हैं और एक बच्चे की मां हैं। हर कोई अपनी जिम्मेदारी निभाने में व्यस्त होता है। हम सबकी पर्सनल लाइफ होती है। मैं इस पर कमेंट करने में असमर्थ हूं। खैर, जो भी हों दिशा बेन या निशा बेन, लेकिन आप निश्चित तौर पर दया बेन को शो में देखेंगे और हम एक टीम के तौर पर वैसा ही एंटरटेनमेंट देने की कोशिश कर करेंगे, जैसा पहले देते थे।"
2017 से गायब है दया भाई का किरदार
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल (दिलीप जोशी) की पत्नी दया भाभी का रोल करने वाली दिशा वाकाणी ने 2017 में तब ब्रेक लिया था, जब वे मां बनने वाली थीं। उसके बाद से लगातार शो से यह किरदार गायब चल रहा है। दिशा ने 24 नवम्बर 2015 को मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पड़िया से शादी की थी। 27 नवम्बर 2017 को उन्होंने बेटी को जन्म दिया और अपनी जिम्मेदारियों में व्यस्त हो गईं। दावा किया जाता है कि शो के मेकर्स ने कई बार दिशा को मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने दोबारा शो में लौटने से इनकार कर दिया। हालांकि, 2018 और 2019 में दिशा ने शो के लिए कैमियो शूट ज़रूर किया था।
शैलेश लोढ़ा, मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की चर्चा
पिछले दिनों ऐसी खबर आई थी कि शो के लीड कैरेक्टर तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने एक कविता बेस्ड शो के लिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया है। करीब एक महीने से वे शो के लिए शूटिंग नहीं कर रहे हैं। इसके बाद शो में बबिता जी का रोल करने वाली मुनमुन दत्ता के भी इसे छोड़ने की खबर आई। चर्चा है कि वे रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT' के दूसरे सीजन के लिए शो छोड़ रही हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में खुद मुनमुन ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
और पढ़ें...
'वह 11 महीने से गैर मर्द के साथ रह रही', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर का पत्नी पर गंभीर आरोप
शॉर्ट स्कर्ट और हाथ में गिलास, टीवी की सीता को इस हाल में देख भड़के लोग, बोले- ये आपका कौनसा अवतार?
49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था