- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 12 बदनाम कहानियां : कंगना रनोट से रणवीर सिंह तक, कई एक्टर-एक्ट्रेस हुए फिल्म इंडस्ट्री की काली करतूत के शिकार
12 बदनाम कहानियां : कंगना रनोट से रणवीर सिंह तक, कई एक्टर-एक्ट्रेस हुए फिल्म इंडस्ट्री की काली करतूत के शिकार
- FB
- TW
- Linkdin
चार बार की नेशनल अवॉर्ड विजेता कंगना रनोट भी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बात से इनकार नहीं करती हैं। 35 साल की कंगना ने 2020 में एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं ये नहीं कहती कि मैं सबको जनरलाइज कर रही हूं। लेकिन मैं जिसको मिली हूं A-लिस्ट, B-लिस्ट, सबसे बड़े सुपरस्टार, सबको एक लड़की से सेट पर पत्नी की तरह व्यवहार की उम्मीद रहती है। अगली फिल्म आती है, अगला हीरो आता है। यह इंडस्ट्री की सच्चाई है।"
आयुष्मान खुराना टीवी की दुनिया के जाने-माने एंकर रहे हैं। उन्होंने 'विकी डोनर', 'दम लगाके हईशा', 'बरेली की बर्फी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक मेल एक्टर होने के बावजूद उन्हें भी कास्टिंग काउच जैसे बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा। 37 साल के आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रगलिंग के दिनों में एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे सेक्शुअल फेवर मांगा था, जिसके लिए उन्होंने विनम्रता के साथ इनकार कर दिया था।
कल्कि केकला ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर कहा था, "जाहिर तौर पर यह मौजूद है। इसने मुझे भी चपेट में लेने की कोशिश की। लेकिन मैं हमेशा इससे बाहर निकलने में सफल रही। जिस पल मैं खुद को असहज महसूस करती हूं, वहां से चली जाती हूं।" 'देव डी' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्मों में नज़र आईं 38 साल की कल्कि ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्म करने के बाद भी उनके पास 8 से 9 महीने तक कोई काम नहीं था। उनके मुताबिक़, जब वे एक फिल्म का ऑडिशन दे रही थीं, तब इसके प्रोड्यूसर ने उनसे उसके साथ डेट पर जाने के लिए कहा था। लेकिन जब कल्कि ने इसके लिए इनकार कर दिया तो उनके पास प्रोडक्शन हाउस से पलटकर कभी फोन नहीं आया।
'बाजीराव मस्तानी' और 'सिम्बा' जैसी फिल्मों के अभिनेता रणवीर सिंह की मानें तो स्ट्रगल के दौर में उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। 36 साल के रणवीर ने एक बातचीत में कहा कि जब वे एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिले तो उसने उनसे सेक्शुअल फेवर मांगा था। उसने बार-बार रणवीर पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन वे उसकी डिमांड पूरी करने के लिए तैयार नहीं हुए। बाद में उन्हें कई अन्य स्ट्रगलर्स से भी इसी तरह के अनुभव सुनने को मिले थे।
सुरवीन चावला ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने बॉलीवुड में तो नहीं, लेकिन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना किया था। हालांकि, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने दम पर काम करती रहीं। सुरवीन ने कहा था, "मैंने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का काफी सामना किया है। वह बहुत मुश्किल दौर था। लेकिन मुझे लगता है कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या करना चाहते हैं।" 37 साल की सुरवीन चावला ने 'हम तुम शबाना', 'हेट स्टोरी 2' और 'पार्च्ड' जैसी फिल्मों में काम किया है।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर सोनू निगम के साथ कास्टिंग काउच जैसी घटना घट चुकी है। 48 साल के सोनू ने एक बातचीत में अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि एक क्रिटिक ने उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट करने की कोशिश की थी। उनके मुताबिक़, क्रिटिक की बात न मानने पर उनके खिलाफ काफी भला-बुरा लिखा गया था।
43 साल की समीरा रेड्डी की मानें तो एक फिल्ममेकर और एक एक्टर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी। उनके मुताबिक़, शूटिंग के दौरान फिल्म में एक किसिंग सीन जोड़ दिया गया था। लेकिन वे असहज होने की वजह से उसके लिए तैयार नहीं हुईं। तब फिल्ममेकर ने उन्हें 'मुसाफिर' फिल्म के किसिंग सीन का हवाला दिया। लेकिन फिर भी जब समीरा रेडी नहीं हुईं तो उन्हें फिल्म से निकालने की धमकी दी गई थी। समीरा ने एक अन्य अनुभव साझा करते हुए बताया था कि एक एक्टर ने उन पर टिप्पणी करते हुए था कि उसे मेरे साथ मजा नहीं आता। इसलिए वह फिर कभी शायद ही मेरे साथ फिल्म करेगा।
'तुम बिन' जैसी फिल्मों में नज़र आए अभिनेता प्रियांशु चटर्जी कास्टिंग का शिकार रहे हैं। 49 साल के प्रियांशु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक आदमी ने फिल्म दिलाने के बदले में उनसे सेक्शुअल फेवर मांगा था। लेकिन उन्होंने उस पर भरोसा नहीं किया। बाद में वह फिल्म कभी नहीं बनी।
'पार्च्ड' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों में नजर आईं राधिका आप्टे कास्टिंग काउच का अनुभव खुलकर साझा कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में 36 साल की राधिका ने कहा था, "एक बार साउथ इंडिया के एक एक्टर ने मेरे रूम के फोन पर कॉल किया और इश्कबाजी करने की कोशिश करने लगा। मैंने उससे बुरी तरह बात की, लगभग लड़ाई की तरह।" राधिका ने एक अन्य अनुभव साझा करते हुए कहा था, "मेरे पास एक कॉल आया कि वे एक बॉलीवुड फिल्म कर रहे हैं और तुम्हारे साथ मीटिंग करना चाहते हैं। लेकिन तुम्हे उस आदमी के साथ सोने में तो कोई दिक्कत नहीं होगी। मैंने कहा- बहुत ही मजाकिया। इसके बाद मैंने उसे इनकार किया और कहा नरक में जाओ।"
'फिराक', 'तारे जमीं पर' जैसी फिल्मों में दिखीं 48 साल की टिस्का चोपड़ा के मुताबिक जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था और उन्हें नए प्रोजेक्ट्स मिलने में दिक्कत हो रही थी, तब एक डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया। जब इस फिल्म की शूटिंग ओवरसीज में चल रही थी. तब एक रात डायरेक्टर ने उन्हें डिनर करने और स्क्रिप्ट पढ़ने के बहाने अपने कमरे में बुलाया। टिस्का के वहां पहुंचते ही डायरेक्टर लुंगी पहने हुए सोफे पर बैठ गया। हालांकि, इस दौरान टिस्का ने सूझबूझ दिखाई और अपने सभी कॉल्स डायरेक्टर के रूम पर ट्रांसफर कर दिए। बार-बार फोन की घंटी बजने से डायरेक्टर का दिमाग भटक गया और टिस्का के साथ कुछ भी गलत होने से बच गया।
'देसी बॉयज' और 'इनकार' जैसी फिल्मों में नज़र आईं चित्रांगदा सिंह कास्टिंग काउच का बुरा अनुभव कर चुकी हैं। 45 साल की चित्रांगदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस तरह के लोग मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड तक हर क्षेत्र में होते हैं। उन्होंने कहा था, "कॉर्पोरेट इंडस्ट्री बहुत बुरी है। जी हां, यह मेरे साथ भी हुआ है। लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि बॉलीवुड में किसी पर दबाव नहीं बनाया जाता। यहां बहुत स्पेस है और सबकी पसंद का पूरा सम्मान है। जब मौके खोते हैं तो आपको बुरा लगता है। मैंने भी मौके गंवाए हैं लेकिन आपकी पसंद पर निर्भर करता है।"
43 साल की राखी सावंत भी कास्टिंग काउच का अनुभव कर चुकी हैं। उन्होंने एक बातचीत में बताया था कि स्ट्रगल के समय उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने न कहना सीखा है और इसी की बदौलत वे किसी भी अप्रिय घटना की शिकार होने से बच गईं।
और पढ़ें...
'वह 11 महीने से गैर मर्द के साथ रह रही', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर का पत्नी पर गंभीर आरोप
शॉर्ट स्कर्ट और हाथ में गिलास, टीवी की सीता को इस हाल में देख भड़के लोग, बोले- ये आपका कौनसा अवतार?
49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था
सारा अली खान के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले कार्तिक आर्यन, जानिए क्या कहा?