- Home
- Entertianment
- TV
- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 14 साल बाद शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा शो, उनसे पहले ये 9 एक्टर्स भी कह चुके अलविदा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 14 साल बाद शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा शो, उनसे पहले ये 9 एक्टर्स भी कह चुके अलविदा
- FB
- TW
- Linkdin
' तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' की सबसे पॉपुलर और सबकी चेहती दया भाभी और जेठालाल (दिलीप जोशी) की पत्नी का रोल करने वाली दिशा वाकाणी ने 2017 में शो से तब ब्रेक लिया था, जब वे मां बनने वाली थीं। लेकिन उसके बाद उन्होंने शो पर वापसी नहीं की। दावा किया जाता है मेकर्स ने कई बार उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने दोबारा शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। हालांकि, 2018 और 2019 में दिशा ने शो के लिए कैमियो शूट ज़रूर किया था। दिशा का रिप्लेसमेंट अब तक भी मेकर्स को नहीं मिल पाया है।
भव्य गांधी शो में जेठालाल और दया भाभी के बेटे टप्पू का किरदार निभा रहे थे और उन्हें दर्शक काफी पसंद करते थे। लेकिन 2017 में उन्होंने शो को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया। दावा किया गया कि मेकर्स के साथ अनबन के कारण उन्होंने ये फैसला लिया। जबकि उन्होंने गुजराती फिल्म 'पापा तमने नहीं समझाय' के लिए शो छोड़ा था। बाद में राज अंदकत को उनकी जगह शो में लाया गया।
शो में तारक मेहता (शैलेश लोढ़ा) की पत्नी अंजलि के रोल में दिखीं नेहा मेहता ने प्रोडक्शन हाउस के साथ अपने डिफ़रेंसेस के चलते 2020 में शो छोड़ दिया। बाद में उनकी जगह सुनयना फौजदार को अंजलि के किरदार के लिए शो में लाया गया।
निधि भानुशाली ने 2012 में मास्टर आत्माराम तुकाराम भिड़े (मंदार चांदवड़कर) की बेटी सोनू के रोल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एंट्री ली थी। लगभग 6 साल तक वे शो का हिस्सा रहीं और फिर उन्होंने पढ़ाई पर फोकस रखने के लिए इसे अलविदा कह दिया। उन्होंने शो में झील मेहता का रिप्लेस किया था, जो 2012 तक सोनू का किरदार निभा रही थीं।
निधि से पहले झील मेहता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का रोल कर रही थीं। बताया जाता है कि वे शो और पढ़ाई के बीच सामंजस्य नहीं बना पा रही थीं। इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया था।
बाघा ( तन्मय वेकरिया ) की गर्लफ्रेंड बावरी के रोल में दिखीं मोनिका भदौरिया 2013 से 2019 तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा रहीं। फिर नई चीजें एक्सप्लोर करने के लिए उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। दावा किया जा रहा था कि वे शो में अपनी फीस बढ़ाए जाने की मांग कर रही थीं। हालांकि, खुद मोनिका ने ऐसी ख़बरों का खंडन किया और कहा था कि उन्होंने मेकर्स के साथ सहमति बिठाकर ही शो छोड़ने का फैसला लिया था।
' तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' में सरदार रोशन सिंह सोढ़ी के रोल में नज़र आए गुरुचरण सिंह ने 2020 में शो छोड़ने का फैसला लिया। बताया जाता है कि प्रोडक्शन हाउस के साथ कुछ मुद्दों पर असहमति के चलते उन्होंने शो छोड़ा था। बाद में बलविंदर सिंह सूरी को उनकी जगह शो में लाया गया। बीच-बीच में ऐसी ख़बरें भी आती रहीं कि गुरुचरण सिंह शो में वापसी कर सकते हैं।
शो में फिलहाल डॉ. हंसराज हाथी का रोल निभा रहे निर्मल सोनी शुरुआत (2008-2009) में भी इस रोल में दिखाई दिए थे। लेकिन बाद में उन्होंने शो छोड़ा और आज़ाद कवि को यह रोल मिल गया। 2018 में अचानक आज़ाद कवि के निधन के बाद निर्मल सोनी को डॉ. हाथी के रोल में वापस लाया गया। निर्मल सोनी दो साल (2009-2011) के लिए शो में डॉ. हंसराज हाथी के भाई डॉ. वनराज हाथी का किरदार भी निभा चुके हैं।
शो में रोशन कौर सोढ़ी का रोल जनिफर मिस्त्री कर रही हैं। लेकिन बीच में उन्होंने शो छोड़ दिया था। तब 2013 में उनकी जगह दिलखुश रिपोर्टर को लाया गया। लेकिन शो के कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी प्रभावित हो रही थी और उनकी सेहत भी बिगड़ रही थी। फाइनली उन्होंने शो को अलविदा कहा और 2016 में एक बार फिर ज्जेनिफर मिस्त्री की शो में एंट्री हो गई।
और पढ़ें...
10 PHOTOS में देखें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का किसान अवतार, आज भी गाँव जाकर खेतों में करने लगते हैं काम
6 साल छोटे बिजनेसमैन से हो गया राखी सावंत को प्यार, लेकिन एक वजह से लग रहा डर
'...महादेव' की पार्वती ने कर ली गुपचुप सगाई, देखें बीच पर हुई इस सेरेमनी की 5 रोमांटिक PHOTOS
Cannes में ऐसा क्या हुआ कि चेयर से उठकर डांस करने लगीं दीपिका पादुकोण, सामने आया VIDEO