कंगना के निशाने पर करण, शूटिंग के बाद टीम ने छोड़ी PPE किट तो इंडस्ट्री को बताया पर्यावरण के लिए खतरनाक

कंगना रनोट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनका करण की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन पर आरोप है कि वो गोवा में शूटिंग के बाद बायोमेडिकल वेस्ट वहीं छोड़ आई है। इसमें दीपिका पादुकोण लीड रोल प्ले कर रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2020 5:20 AM IST

मुंबई. कंगना रनोट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनका करण की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन पर आरोप है कि वो गोवा में शूटिंग के बाद बायोमेडिकल वेस्ट वहीं छोड़ आई है। इसमें दीपिका पादुकोण लीड रोल प्ले कर रही हैं। कंगना ने करण की आड़ में इंडस्ट्री को एक बार फिर से आड़े हाथों ले लिया है और उसे पर्यावरण के लिए भी सबसे खतरनाक वायरस बताया है। कंगना ने लिखी पोस्ट...

कंगना ने ट्विटर पर पोस्ट लिखा, 'फिल्म इंडस्ट्री केवल वो वायरस नहीं है, जो इस देश की संस्कृति और नैतिक मूल्यों को नष्ट कर रही है, बल्कि वह पर्यावरण के लिए भी सबसे हानिकारक वायरस है। प्रकाश जावड़ेकर जी और मिनिस्ट्री ऑफ एन्वायर्नमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज गवर्नमेंट ऑफ इंडिया बड़े प्रोडक्शन हाउस का यह घृणित, गंदा और गैर जिम्मेदार रवैया देखिए और कृपया मदद कीजिए।'

 

लोकल लोगों ने की माफीनामे की मांग

कंगना से पहले लोखांचो एकवॉट गोवा नाम से एनजीओ ने भी इसी मुद्दे पर करण जौहर से लिखित में माफीनामा मांगा था। एनजीओ ने कहा था कि अगर करण की ओर से जवाब नहीं आता है तो वो अगले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। करण की टीन गोवा की राजधानी पणजी से 10 किमी दूर नेरुल गांव में शूटिंग के बाद यूज किए गए पीपीई किट और अन्य गंदगी छोड़कर आई है।

दीपिका की भी बढ़ीं मुसीबतें

शकुन बत्रा इस फिल्म की डायरेक्टर हैं। इसी की शूटिंग बीच में छोड़कर दीपिका पादुकोण NCB का समन मिलने पर मुंबई गई थीं। मंगलवार को उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर पर जांच एजेंसी ने रेड मारी थी, जहां उसे ड्रग्स मिली। इसके बाद एक बार फिर दीपिका की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं।
 

Share this article
click me!