कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। ऐसे में किसी ट्विटर यूजर ने एजाज खान, जावेद जाफरी, स्वरा भास्कर, सुशांत सिंह, जीशान अयूब, अनुराग कश्यप, जावेद अख्तर और पूजा भट्ट को 'बॉलीवुड के दंगा ब्रिगेड' बताकर वीडियो शेयर किया था।
मुंबई. कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। ऐसे में किसी ट्विटर यूजर ने एजाज खान, जावेद जाफरी, स्वरा भास्कर, सुशांत सिंह, जीशान अयूब, अनुराग कश्यप, जावेद अख्तर और पूजा भट्ट को 'बॉलीवुड के दंगा ब्रिगेड' बताकर वीडियो शेयर किया था, जिसे कंगना की बहन रंगोली ने रीट्वीट किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'कितने जहरीले हैं ये सब।'
ऐसा है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को दो वैरिफाइड अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इसमें एजाज खान, जावेद जाफरी, स्वरा भास्कर, सुशांत सिंह, जीशान अयूब, अनुराग कश्यप, जावेद अख्तर और पूजा भट्ट भड़काऊ भाषण देते हुए नजर आ रही हैं। एक यूजर ने इसे शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मेरे बॉलीवुड के कैरेक्टर कलाकारों को नमस्ते, क्या आप मुझे बताएंगे कि आप कौन सी भूमिका निभा रहे हैं?'
वीडियो में सभी स्टार्स सीएए के विरोध में भाषण देते नजर आ रहे हैं और इनके अलग-अलग भाषणों को मिलाकर इस वीडियो को तैयार किया गया है। इसे अब तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इनमें से कुछ कलाकारों पर दिल्ली में दंगा भड़काने का आरोप लगाकर केस चलाने की बात भी सोशल मीडिया पर की जा रही है। इस लिस्ट में स्वरा भास्कर नंबर वन पर हैं।
स्वरा भास्कर को अरेस्ट करने की उठी मांग
इतना ही नहीं, ट्विटर पर स्वरा भास्कर को लेकर 'अरेस्ट स्वरा भास्कर' नाम से हैशटैग भी चलाया गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस को एक टीवी चैनल में डिबेट शो में सीएए पर बात करते समय कम नॉलेज नजर आने के कारण ट्रोल किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 पूरा नहीं पढ़ा है।