कंगना रनोट ने बॉलीवुड को बताया गटर, कहा-'इंडस्ट्री के बड़े एक्टर लड़कियों का शोषण करते हैं'

Published : Oct 13, 2020, 02:41 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 04:24 PM IST
कंगना रनोट ने बॉलीवुड को बताया गटर, कहा-'इंडस्ट्री के बड़े एक्टर लड़कियों का शोषण करते हैं'

सार

कंगना रनोट ने एक बार फिर से बॉलीवुड पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस की तुलना गटर से की है और इंडस्ट्री को ही गटर बता दिया है। यह भी कहा कि बड़े हीरोज जवान लड़कियों का शोषण करते हैं। दरअसल, कंगना ने अब उन प्रोड्यूसर्स को आड़े हाथ लिया,जिन्होंने कुछ न्यूज चैनल्स और पत्रकारों की रिपोर्टिंग को गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।

मुंबई. कंगना रनोट ने एक बार फिर से बॉलीवुड पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस की तुलना गटर से की है और इंडस्ट्री को ही गटर बता दिया है। यह भी कहा कि बड़े हीरोज जवान लड़कियों का शोषण करते हैं। दरअसल, कंगना ने अब उन प्रोड्यूसर्स को आड़े हाथ लिया, जिन्होंने कुछ न्यूज चैनल्स और पत्रकारों की रिपोर्टिंग को गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। 

कंगना ने किया एक के बाद एक ट्वीट

कंगना ने ट्वीट किया, 'बॉलीवुड ड्रग्स, एक्सप्लॉइटेशन, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है। इस गटर को साफ करने की बजाए इसे बंद किया हुआ है। #BollywoodStrikesBack को मुझ पर भी केस करना चाहिए। जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक आप सबको एक्सपोज करती रहूंगी।'

 

बड़े हीरोज लड़कियों का करते हैं शोषण: कंगना

कंगना ने किसी का नाम लिए बिना सुपरस्टार्स पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'बड़े हीरोज न केवल महिलाओं को एक वस्तु की तरह देखते हैं, बल्कि ये युवा लड़कियों का शोषण भी करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा को आगे नहीं बढ़ने देते, बल्कि 50 साल की उम्र में खुद स्कूली बच्चों का रोल करना चाहते हैं। वो कभी किसी के लिए खड़े नहीं होते। फिर भले ही उनकी आंखों के सामने लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही हो।'

कंगना ने अगले ट्वीट में लिखा, 'एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी के आधार पर इंडस्ट्री में एक अलिखित कानून है कि तुम मेरे सीक्रेट्स छिपाओ, मैं तुम्हारे छिपाऊंगा। जबसे मैं पैदा हुई हूं, तब से फिल्मी परिवारों के इन्हीं मुट्ठीभर लोगों को इंडस्ट्री चलाते देख रही हूं। बदलाव कब आएगा।'

कंगना ने इंड्स्ट्री को बताया गटर

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में केस करने वाले प्रोड्यूसर्स को गटर में रेंगने वाला तक कह दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज़्ज़त किया जाता है, निशाना बनाया जाता है,आइसलेट किया जाता है। क्यूँ कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा की मर जाए,नहीं?' 

बॉलीवुड ने अपमानजनक रिपोर्टिंग के खिलाफ उठाई आवाज 

बॉलीवुड ने मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग का आरोप लगाया है। 4 फिल्म एसोसिएशन और 34 फिल्म निर्माताओं ने कुछ चैनल और उनके पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में अपील की गई है कि 'चैनल रिपब्लिक टीवी, इसके पत्रकार अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, चैनल टाइम्स नाउ, इसके पत्रकार राहुल शिवशंकर और नविका कुमार को बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग रोकने के निर्देश दिए जाएं।'

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड