
मुंबई। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड ड्रग्स स्कैंडल (Drug Scandal) में लिप्त होने के साथ ही कई बड़े आरोप लग चुके हैं। इसके लिए बॉलीवुड काफी हद तक मीडिया की गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग को मानता है। यही वजह है कि अब 4 फिल्म एसोसिएशन और 34 प्रोडक्शन हाउसेस ने मिलकर कुछ चैनल और उनके पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, याचिका में अपील की गई है कि चैनल रिपब्लिक टीवी, इसके पत्रकार अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, चैनल टाइम्स नाउ, इसके पत्रकार राहुल शिवशंकर और नविका कुमार को बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना रिपोर्टिंग रोकने के आदेश दिए जाएं।
याचिकाकर्ताओं में जो चार एसोसिएशन शामिल हैं, उनमें प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया, सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन, फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल और स्क्रीन-राइटर्स एसोसिएशन के नाम हैं। वहीं प्रोडक्शन हाउसेस की बात करें तो इसमें यशराज फिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शंस, आमिर खान प्रोडक्शंस, सलमान खान वेंचर्स, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, अजय देवगन फिल्म्स, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस, एक्सेल एंटरटेनमेंट समेत कई बड़े प्रोडक्शन हाउस शामिल हैं।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री को शक की निगाह से देखा जा रहा है। न्यूज चैनल्स के अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म इंडस्ट्री के बायकॉट की बात उठा चुके हैं। इतना ही नहीं, बॉलीवुड के लिए कई अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। यही वजह है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने अब इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।