कंगना ने दिलजीत को बताया 'लोकल क्रांतिकारी', कहा- कोई इन्हें किसान कानून पंजाबी में समझा दो

Published : Dec 11, 2020, 05:32 PM IST
कंगना ने दिलजीत को बताया 'लोकल क्रांतिकारी', कहा- कोई इन्हें किसान कानून पंजाबी में समझा दो

सार

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच शुरू हुआ ट्विटर वॉर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। किसान आंदोलन के दौरान शुरू इस जंग में कंगना ने अग भी दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। कंगना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ को नसीहत दी है। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच शुरू हुआ ट्विटर वॉर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। किसान आंदोलन के दौरान शुरू इस जंग में कंगना ने अग भी दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। कंगना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ को नसीहत दी है। दरअसल, कंगना ने सोशल मीडिया पर एक यूजर की पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में कृषि कानून को आसानी से समझाने की कोशिश की गई है। इसमें बताया गया है कि आखिर किसान और सरकार के बीच किन मुद्दों पर मतभेद है। 
 

कंगना ने इसी पोस्ट को शेयर करते हुए दिलजीत पर निशाना साधा है। कंगना ने लिखा- पाजी आपका शुक्रिया, अब इस लोकल क्रांतिकारी दिलजीत को भी कोई समझा दो। मुझसे बहुत गुस्सा हो गए थे वो, जब मैंने समझाने की कोशिश की थी। कंगना का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। 

 

इससे पहले कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान छिड़ी इस जंग में प्रियंका चोपड़ा को भी शामिल कर लिया था। कंगना ने प्रियंका को किसानों के सपोर्ट में खड़ा होने पर तंज कसा था। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा- किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो?

कंगना ने पीएम मोदी की एक पोस्ट शेयर की, जिसमें पीएम किसानों को संदेश दे रहे हैं। कंगना ने लिखा- प्रिय दिलजीत, प्रियंका, अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आखिर फ़ार्मर्स बिल है क्या! या सिर्फ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह।

आखिर कहां से शुरू हुआ विवाद : 
दरअसल, कंगना ने एक बूढ़ी सिख महिला को शाहीन बाग का प्रोटेस्टर बताते हुए कहा था कि 100 रुपए में प्रोटेस्ट करने आ जाती हैं। हालांकि बाद में कंगना ने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी। लेकिन बात दिलजीत को नागवार गुजरी तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कंगना को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद मीका सिंह ने कंगना को उनके इस बयान पर तंज कसा था। 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड