शिवसेना विधायक के पास मिला पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड, कंगना बोलीं- इंडिया पाकिस्तान न बन जाए संभालो यारों

पिछले कुछ वक्त से किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियों में रहीं कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने हाल ही में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक पर निशाना साधा है। दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सरनाइक के पास से पाकिस्तान का क्रेडिट कार्ड मिला है। इस पर कंगना ने विधायक पर तंज कसा है।

मुंबई। पिछले कुछ वक्त से किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियों में रहीं कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने हाल ही में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक पर निशाना साधा है। दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सरनाइक के पास से पाकिस्तान का क्रेडिट कार्ड मिला है। जब कंगना को यह खबर पता चली तो उन्हें प्रताप सरनाइक की वो धमकी याद आ गई, जो उन्हें मुंबई की तुलना पीओके से करने के बाद दी गई थी।
 

कंगना ने प्रताप सरनाइक को आड़े हाथों लेते हुए पूछा- जब मैंने कहा था कि मुंबई में पीओके जैसा महसूस होता है तो उसने मेरा मुंह तोड़ने की धमकी दी थी। भारत उन लोगों को पहचानता है, जो आपके ऊपर हर चीज कुर्बान कर रहे हैं और उन्हें भी जो आपसे चीजें दूर ले जा रहे हैं। जहां आप भरोसा रखते हैं, वही आपका भविष्य है। इंडिया पाकिस्तान न बन जाए संभालो यारों।

बता दें कि कंगना ने जब मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी, तब प्रताप सरनाइक ने एक इंटरव्यू में कहा था- अगर वे मुंबई आती हैं तो हमारी महिला कर्मचारी उनका मुंह तोड़ देंगी। हालांकि, इस बयान के चलते सरनाइक को उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उनके इस बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा था कि एक्ट्रेस को धमकाने के आरोप में उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

Shiv Sena Mla Pratap Sarnaik Remark On Kangana Ranaut | शिवसेना नेता प्रताप  सरनाईक का कंगना रनौत पर विवादित बयान, बोले- कुत्ते की पूंछ टेढ़ी की टेढ़ी  का अर्थ स्पष्ट ...


 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi