
मुंबई. धर्मा प्रोडक्शन द्वारा शूटिंग के दौरान गोवा के बीच पर पीपीई किट और कूड़ा-कचरा फैलाने पर गोवा सरकार नाराज है। वेस्ट मैनेजमेंट मिनिस्टर माइकल लोबो ने कहा है कि पहले तो धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करन जौहर (karan johar) या फिर डायरेक्टर माफी मांगें। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। अब इस मामले में कंगना रनोट (kangna ranaut) भी आगे आई और उन्होंने भी करन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- मूवी इंडस्ट्री सिर्फ देश के कल्चर और नैतिकता के लिए एक वायरस नहीं है बल्कि अब ये इंडस्ट्री पर्यावरण के लिए भी बेहद खतरनाक हो चुकी है। प्रकाश जावड़ेकर प्लीज देखिए इन तथाकथित बिग प्रोडक्शन हाउस के गैर जिम्मेदार, घटिया बिहेवियर को और प्लीज मदद कीजिए।
करन ने तो नहीं लेकिन उनकी टीम की तरफ से इस विवाद पर सफाई दी गई है। गोवा में करन के लिए काम कर रहे है निर्माता दिलीप बोरकर के मुताबिक इस घटना के बारे में कंगना को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा- किसी को भी जमीनी हकीकत नहीं पता है। कंगना को तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वे गोवा का नाम खराब कर रही हैं, हमें बदनाम करने की कोशिश हो रही है। अब ऐसा क्यों हो रहा है ये बताना तो मुश्किल है। हो सकता है कि धर्मा प्रोडक्शन और करन जौहर का नाम फिल्म के साथ जुड़ा है, इसलिए ऐसा किया जा रहा है।
वहीं, दिलीप ने इस बात पर जोर दिया है कि गांव में रोज कचरे का निपटान किया जाता है। गांव के पंचायत ने एक लोकल शख्स को जिम्मेदारी दे रखी है जो खुद ही कूड़े का निपटान करता है। दिलीप के मुताबिक जिस दिन की फोटो वायरल हो रही है, उस दिन कूड़े का निपटान नहीं किया गया था। ऐसे में इतना बड़ा बवाल खड़ा हो गया।