संसद भवन में फिल्म Emergency की शूटिंग करना चाहती है कंगना रनोट, क्या मिली परमिशन ?

कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि उन्होंने इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग संसद परिसर में करने के लिए लोकसभा सचिवालय से परमिशन मांगी है। इस फिल्म को कंगना ही डायरेक्ट कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) पर फोकस किए हुए है। इसी बीच खबर आ रही हैं कि कंगना ने संसद परिसर के अंदर अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लोकसभा सचिवालय से अनुमति मांगी है। उनका पत्र विचाराधीन है, लेकिन सूत्र का कहना है कि उन्हें अनुमति दिए जाने की संभावना कम ही है। रिपोर्ट्स की मानें तो लोकसभा सचिवालय को लिखे अपने पत्र में कंगना ने अनुरोध किया है कि उन्हें संसद परिसर के अंदर आपातकाल पर आधारित फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति दी जाए। हालांकि, सूत्र का कहना है कि आमतौर पर निजी संस्थाओं को संसद परिसर के अंदर शूटिंग या वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं दी जाती है। अगर यह किसी अधिकारी या सरकारी काम के लिए किया जा रहा है तो यह अलग मामला है। बता दें कि फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का रोल प्ले कर रही है।

 

Latest Videos

शूटिंग के लिए नहीं दी जाती परमिशन
संसद भवन से जुड़े सूत्र का कहना है कि मुख्य रूप से स्टेट ब्रॉडकास्ट जैसे दूरदर्शन और संसद टीवी को ही संसद के अंदर कार्यक्रमों या कार्यक्रमों की शूटिंग करने की परमिशन है। उन्होंने कहा कि निजी काम के लिए संसद के अंदर शूटिंग के लिए किसी प्राइवेट पार्टी को अनुमति दी जानी मुश्किल हैं। आपको बता दें कि इमरजेंसी की शूटिंग इसी साल जून में शुरू हुई थी। फिल्म का निर्देशन, निर्माण और लेखन कंगना रनोट ने किया है। वह फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभा रही हैं, जिन्होंने 1975 में देश में आपातकाल लगाया था।


- कंगना रनोट ने एक बयान में कहा था- आपातकाल भारतीय राजनीतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण पीरियड्स में से एक को दर्शाता है, जिसने सत्ता को देखने के हमारे तरीके को बदल दिया और इसलिए मैंने यह कहानी बताने का फैसला किया। उन्होंने कहा था कि वह उस समय चलन में आने वाली पॉवर से काफी प्रभावित थी। इंदिरा गांधी द्वारा 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक आपातकाल लगाया गया था। 21 महीने की अवधि के दौरान लोगों के मौलिक अधिकारों को सख्त प्रतिबंधों के तहत रखा गया था।


- कंगना रनोट की इस फिल्म में अनुपम खेर, महिना चौधरी, श्रेयश तलपड़े, भूमिका चावला, मिलिंद सोमन लीड रोल में हैं। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग जारी है। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं की गई हैं। 

 

ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन से कियारा अडवाणी तक, 8 यंग स्टार्स ने 2022 में BOX OFFICE पर दी दिग्गजों को पटखनी

2700 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी दीपिका पादुकोण की ये 9 फिल्में, 10 साल में की इतनी मूवी

Bajirao Mastani @ 7: दीपिका-प्रियंका नहीं ये 2 हीरोइन करने वाली थी फिल्म, सलमान खान बनते बाजीराव

28 साल पहले लिखी गई थी 1800 Cr की AVATAR की कहानी, पहला पार्ट बनाने में इसलिए लगा इतना वक्त

10 साल में जॉन अब्राहम ने की 18 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रहीं HIT

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'