सार
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म पठान के गाने बेशरम को लेकर लाइमलाइट में है। उनके इस गाने का देशभर में विरोध किया जा रहा है। बता दें कि उन्होंने इस गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिसकी वजह से हिंदू संगठन इसके विरोध में खड़े हो गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) के गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। इस गाने में उनके द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकिनी का देशभर में जबरदस्त विरोध किया जा रहा है। कई हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी एक ग्रुप फिल्म के बायकॉट की अपील कर रहा हैं। इसी विवाद और विरोध के बीच आपको दीपिका के पिछले 10 साल के करियर के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि उन्होंने करीब 15 फिल्मों में काम किया और इनमें से आधी से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इनमें से कुछ फिल्में जैसे चेन्नई एक्सप्रेस, रामलीला, हैप्पी न्यू ईयर, बाजीराव मस्तानी ने तो तगड़ी कमाई की। नीचे देखें कैसा रहा दीपिका पादुकोण की बीते 10 सालों में रिलीज हुई फिल्मों का हाल...
2700 करोड़ से ज्यादा कमाया दीपिका पादुकोण की फिल्मों ने
बीते दस साल में दीपिका पादुकोण ने करीब 15 फिल्मों में काम किया। इनमें से आधी से ज्यादा सुपरहिट साबित हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो इन हिट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 2700 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। 2012 में दीपिका फिल्म कॉकटेल में नजर आई। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 125.7 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
दीपिका पादुकोण के लिए ब्लॉकबस्टर रहा साल 2013
दीपिका पादुकोण के लिए साल 2013 ब्लॉकबस्टर रहा। इस साल रेस 2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलियों की रासलीला रामलीला जैसी फिल्में रिलीज हुई। बता दें कि 94 करोड़ के बजट में बनी फिल्म रेस 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 161 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म ये जवानी है दीवानी को 40 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने 330 करोड़ का कारोबार किया। 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने 423 करोड़ रुपए की कमाई की। और गोलियों की रासलीला रामलीला ने 201.4 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म को 88 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था।
2014-15 में दीपिका पादुकोण ने दी हिट फिल्में
दीपिका पादुकोण के लिए 2014-15 भी अच्छा रहा। इन सालों में उन्होंने 3 हिट फिल्मों में काम किया। फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने बॉक्स ऑफिस जमकर गदर मचाया। 150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 408 करोड़ रुपए की बिजनेस किया। वहीं, 42 करोड़ के बजट वाली फिल्म पीकू ने 141 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, 145 करोड़ के बजट वाली फिल्म बाजीराव मस्तानी ने भी जबरदस्त कमाई की। फिल्म ने 356.2 करोड़ का कारोबार किया।
विरोध के बावजूद हिट रही फिल्म पद्मावत
आपको बता दें कि 2018 में दीपिका पादुकोण फिल्म पद्मावत में नजर आईं। इस फिल्म को रिलीज से पहले कई विरोध झेलना पड़ा। देशभर में इस फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध किया, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई सब ठंडे पड़े गए। 190 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 571.98 करोड़ का बिजनेस किया।
- साल 2020-21 दीपिका पादुकोण के खास नहीं रहा। इस दौरान उनकी दो फिल्में छपाक और 83 रिलीज हुई और दोनों ही प्लॉप रही। वहीं, इस साल उनकी फिल्म गहराईयां ओटीटी पर रिलीज हुई, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। वहीं, ब्रह्मास्त्र में ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, हालांकि, इस फिल्म उनकी सिर्फ कैमियो था।
- बात दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्मों की करें तो नए साल के शुरुआत में उनकी फिल्म पठान रिलीज होगी। यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम लीड रोल में है। फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इसके अलावा वह शाहरुख की फिल्म जवान में कैमियो करती नजर आएंगी। वह ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर और प्रभास के साथ फिल्म प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। फिलहाल, इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग जारी है।
ये भी पढ़ें
Bajirao Mastani @ 7: दीपिका-प्रियंका नहीं ये 2 हीरोइन करने वाली थी फिल्म, सलमान खान बनते बाजीराव
28 साल पहले लिखी गई थी 1800 Cr की AVATAR की कहानी, पहला पार्ट बनाने में इसलिए लगा इतना वक्त
10 साल में जॉन अब्राहम ने की 18 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रहीं HIT
FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम
RRR-KGF 2 ने 2022 में BOX OFFICE पर खूब किया गदर, साउथ की इन 8 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई